एक तरफ मुनीर-बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी, उधर पाक ने पानी के लिए फैलाया हाथ, बोला- ‘प्लीज जितना जल्दी…’

India-Pakistan : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भट्टो की धमकियों के बीच इस्लामाबाद पानी के लिए भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया है. एक बार फिर भारत से पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को बहाल करने का आग्रह किया है. जानकारी के मुताबिक, सिंधु जल संधि को पूरी तरह लागू करने और मध्यस्थता न्यायालय (Court of Arbitration) के एक्सप्लेनेशन का पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने स्वागत किया. जबकि भारत ने कभी भी स्थायी मध्यस्थता कोर्ट को मान्यता नहीं दी है और इसकी कार्यवाही को खारिज कर दिया था.

पाकिस्‍तान ने भारत से किया आग्रह

ऐसे में सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत से आग्रह करते हुए कहा कि वह सिंधु जल संधि के सामान्य कामकाज को तुरंत बहाल करे और भारत इस संधि के दायित्वों को पूरी तरह और ईमानदारी से पूरा करे. इसके साथ ही हम सिंधु जल संधि की जनरल एक्सप्लेनेशन पर 8 अगस्त 2025 को मध्यस्थता कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.

सिंधु जल संधि का बड़ा उल्लंघन

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फैसला पश्चिमी नदियों चिनाब, झेलम और सिंधु पर भारत की ओर से बनाई जाने वाली नई रन-ऑफ-द-रिवर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के डिजाइन मानकों को स्पष्ट करता है. इस फैसले को लेकर कोर्ट का कहना है कि भारत को पश्चिमी नदियों का पानी बिना किसी रोक-टोक के पाकिस्तान तक पहुंचने देना चाहिए. भारत के मुताबिक इस तरह का कोर्ट बनाना ही सिंधु जल संधि का बड़ा उल्लंघन है.

हमें पाकिस्तान की जनता की जरूरत

ऐसे में सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को युद्ध की गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर इस बार भारत ने इस संधि को रोका और बांध बनाया तो भारत के खिलाफ युद्ध होगा. उन्होंने ये भी कहा कि “हमें मोदी के खिलाफ आवाज उठाना है, ताकि हम पर जो जुल्म हो रहा है उसे रोक सकें और इसके लिए हमें पाकिस्तान की जनता की जरूरत है.”

आसिम मुनीर ने सिंधु जल संधि का किया जिक्र

जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. इस दौरान उन्‍होंने सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए कहा कि हम परमाणु संपन्न देश हैं. ऐसे में इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आसिम मुनीर के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं. बता दें कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.”

 इसे भी पढ़ें :- शी जिनपिंग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, आपसी सहयोग को बढ़ाने पर दिया जोर  

Latest News

भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं में डॉ. राजेश्वर सिंह, AIM की AI आधारित लिस्‍ट में मिला 11वां स्थान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह AIM की AI आधारित भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित की है और AI, ब्लॉकचेन तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version