शी जिनपिंग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से की फोन पर बात, आपसी सहयोग को बढ़ाने पर दिया जोर  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Brazil Relations: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से फोन पर बातचीत की. इस दौरान जिनपिंग ने कहा कि चीन-ब्राजील संबंध इतिहास में अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं. इसके साथ ही चीन-ब्राजील साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण और दोनों देशों की विकास रणनीतियों के समन्वय ने एक अच्छी शुरुआत की है और सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है.

उन्‍होंने आगे कहा कि चीन-ब्राजील के साथ मिलकर आपसी लाभ वाले सहयोग परिणाम प्राप्त करने, वैश्विक दक्षिण के प्रमुख देशों के बीच एकता और आत्मनिर्भरता का उदाहरण स्थापित करने, तथा अधिक न्यायपूर्ण विश्व और अधिक टिकाऊ ग्रह के निर्माण करने को तैयार है.

चीन के साथ संबंधों को काफी महत्‍व देता है ब्राजील

वहीं, इस बातचीत के दौरान ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला डी सिल्‍वा ने कहा कि ब्राजील चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने, रणनीतिक डॉकिंग को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों के अधिक विकास को बढ़ावा देने की आशा करता है. इसके साथ ही उन्‍होंने ब्राजील को अमेरिका के साथ संबंधों में हालिया स्थिति और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए ब्राजील के सैद्धांतिक रुख से अवगत कराया.

ब्राजील चीन के साथ संचार करने को तैयार

लूला डी सिल्‍वा ने बहुपक्षवाद के प्रति चीन के दृढ़ संकल्प, मुक्त व्यापार नियमों की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में जिम्मेदार भूमिका निभाने की सराहना की. उन्‍होंने कहा कि ब्राजील ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय तंत्रों में चीन के साथ संचार और समन्वय को मजबूत करने, एकतरफा धौंस जमाने का विरोध करने और विभिन्न देशों के समान हितों की रक्षा करने को तैयार है.

दृढ़ता से करना चाहिए एकतरफावाद का विरोध

इस दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि चीन, ब्राजील के लोगों को उनकी राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करने में समर्थन देता है, और ब्राजील के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने में समर्थन देता है. उन्‍होंने कहा कि विभिन्न देशों को एकजुट होकर एकतरफावाद और संरक्षणवाद का दृढ़ता से विरोध करना चाहिए. ब्रिक्स तंत्र वैश्विक दक्षिण में आम सहमति बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है. हम ब्रिक्स नेताओं की बैठक की सफल मेजबानी के लिए ब्राजील को बधाई देते हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में छिन सकते हैं H-1B वीजा धारकों के बच्चों के अधिकार, ग्रीन कार्ड मिलना हो सकता है मुश्किल

Latest News

भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं में डॉ. राजेश्वर सिंह, AIM की AI आधारित लिस्‍ट में मिला 11वां स्थान

भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह AIM की AI आधारित भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने यह उपलब्धि अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित की है और AI, ब्लॉकचेन तथा डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में कई पहल की हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version