भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया ऐतिहासिक फैसला, चुना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Pakistan Relation: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनातनी के बीच पाकिस्‍तान एक बड़ा फैसला किया गया है. दरअसल, पड़ोसी मुल्‍क ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एएसए नियुक्त किया है. हालांकि इससे पहले वो अक्‍टूबर 2024 में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई का प्रमुख बनाए गए थें.

बता दें कि मंगलवार को कैबिनेट डिवीजन की अधिसूचना के मुताबिक, जनरल मलिक को आधिकारिक तौर पर एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान जारी किए गए एक अधिसूचना में कहा गया कि ‘लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मिलक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.’

पाकिस्‍तान में पहली बार हुआ ऐसा कुछ

मोहम्मद आसिम मलिक पाकिस्तान के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा ISI प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. पाकिस्‍तान में नियुक्ति भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर की गई है. दरअसल, अप्रैल 2022 से ही NSA का पद खाली था, इसी समय पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को हटा दिया गया था. उस वक्‍त डॉ. मोईद यूसुफ NSA थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यअक मारे गए थें. जिसके बाद भारत सरकार ने भी कई बड़े एक्‍शन लिए, ऐसे में भारतय सेना को भी फ्री हैंड दे दिया गया है और बीते दिनों भारत सरकार द्वारा कई बैठकें की गईं, जिसे लेकर पाकिस्‍तान में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढें:-‘न्याय के कटघरे में लाए जाएंगे….’, अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत में बोले एस जयशंकर

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version