S Jaishankar: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच बातचीत हुई है. इस दौरान एस जयशंकर ने मार्को रुबियो से स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि पहलगाम हमले के आरोपियों को न्याय के कटघरें में लाया जाना चाहिए.
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटको की जान चली गई. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच जंग छिड़ सकती है.
एस जयशंकर बोले…
भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बारे में जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.”
रुबियो ने पहलगाम हमले पर जताया दुख
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत के दौरान पहलगाम में हुए ‘भयानक’ आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.
Discussed the Pahalgam terrorist attack with US @SecRubio yesterday. Its perpetrators, backers and planners must be brought to justice.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 1, 2025
कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने की ये अपील
अमेरिका के अलावा, कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही सभी देशों ने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने तथा कूटनीतिक तरीके से इस पूरे मुद्दे का समाधान करने की अपील की है. कतर का कहना है कि संकटों और विवादों के समाधान के लिए बातचीत ही सबसे बेहतर तरीका है.
इसे भी पढें:-पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान देना रॉबर्ट वाड्रा को पड़ा भारी, हाई कोर्ट करेगा सुनवाई