ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्‍तान में मचाई तबाही, न्यूयॉर्क टाइम्स ने दुनिया को बताई असली सच्‍चाई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan relations: भारत द्वारा पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्‍तान लगातार तीन दिनों तक भारत पर हमला करता रहा, लेकिन भारतीय सेना ने भी उसका मुहंतोड़ जवाब दिया. दोनों देशों के बीच हुए इस झड़प में पाकिस्तान के कई प्रमुख एयरफील्ड्स तबाह हो गए, जिसके बाद पड़ोसी देश घुटने के बल आ गया और उसने सीजफायर का प्रस्ताव दिया.

इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाने में साफ बढ़त हासिल की है. इस दौरान न्यूयॉर्क टाइम्स ने हाईक्वालिटी सैटेलाइट तस्वीरों को भी साझा किया है, जो मैक्सर्न टेक्नोलॉजी द्वारा खीचीं गईं सैटेलाइट तस्वीरें हैं. इन तस्‍वीरों में एयरबेस की पुरानी और हमले के बाद के हालातों को दिखाया गया है.

पाकिस्तान के एयरबेस को हुआ काफी नुकसान

न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के हमले काफी प्रभावी थे और बेहतर लक्षित थे, जिसके चलते पाकिस्तान के कई एयरबेस को काफी नुकसान हुआ है. हांलाकि भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही एक दूसरे को गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सेटेलाइट तस्‍वीरों से यह साफ जाहिर होता है कि असल में भारत ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया है.

सेना का मुख्‍यालय और पीएम कार्यालय भी…

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों में मॉडर्न डे वॉरफेयर और सटीक हथियारों के दौर में रणनीतिक रूप से हमलों को अंजाम दिया. लेकिन भारत ने इस लड़ाई में पाकिस्तान की एयरफोर्स के एयरबेस को निशाना बनाया, जिसमें पाकिस्तान के कई एयरबेस बर्बाद हो चुके हैं. दरअसल, भारतीय वायुसेना द्वारा सबसे पहला हमला कराची पोर्ट के पास स्थित भोलारी एयरबेस पर किया गया था. इसके बाद सबसे संवेदनशील हमला भारतीय वायुसेना ने नूरखान एयरबेस पर किया जो कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास स्थित है. वहीं सेना के मुख्यालय और प्रधानमंत्री का कार्यालय भी वहीं स्थित है.

रहीम यार खान और सरगोधा एयरबेस भी तबाह

बता दें कि इस्लामाबाद में स्थित सेना की यही यूनिट पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है. यहां एयरबेस पर काफी नुकसान पहुंचा है. इससे पहले भारतीय सेना ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया है, जिसमें रहीम यार खान और सरगोधा एयरबेस भी शामिल है. इस तरह वायुसेना ने कुल 11 एयरबेस पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया और उसने सीजफायर का प्रस्ताव भारत को दिया, जिसके बाद भारत ने भी सीजफायर को सहमति दे दी.

इसे भी पढें:-‘एर्दोगान और डैगन के बीच ज्‍यादा अंतर नही’, ब्रिटिश लेखक ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, पश्चिम देशों को लेकर कही ये बात  

More Articles Like This

Exit mobile version