‘Operation Sindoor’ को सलाम, भारतीय सेना के लिए असम के उद्यमी ने तैयार की विशेष चाय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
पाकिस्तान में भारतीय सेना के ‘Operation Sindoor’ के एक्शन से देशभर में उत्साह का माहौल है. सेना के इसी जज़्बे को शब्दों और कार्यों में बदलते हुए असम के गुवाहाटी स्थित एक उद्यमी ने अनोखे तरीके से भारतीय सेना को सलाम किया है. शहर के प्रमुख चाय उद्यमी और एरोमिका टी के निदेशक रंजीत बरुआ (Ranjit Barua) भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए एक विशेष चाय सिंदूर द प्राइड (Sindoor The Pride) लॉन्‍च की है. यह चाय 7 मई को भारतीय सेना के पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के ठिकाने पर की गई ऑपरेशन सिंदूर की स्मृति में तैयार की गई है.

सिंदूर भारतीय समाज में सम्मान और गौरव का है प्रतीक- रंजीत बरुआ

भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को पहलगाम हमले के बाद करारा जवाब दिया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से रंजीत बरुआ ने कहा, “सिंदूर भारतीय समाज में सम्मान और गौरव का प्रतीक है. मैंने इसी भावना को समर्पित करते हुए यह विशेष चाय पैकेट तैयार किया है. यह किसी व्यावसायिक मंशा से नहीं, बल्कि भारतीय सेना को सलाम करने के उद्देश्य से किया गया है.” इस चाय में हलमारी गोल्डन ऑर्थोडॉक्स और सीटीसी चाय का मिश्रण किया गया है. इसका रंग सिंदूर जैसा लाल होता है, जो परंपरा और बलिदान का प्रतीक है.
साथ ही, यह पैकेट विशेष रूप से भारतीय सेना को उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे. बरुआ ने बताया, वह अगले सप्ताह यह चाय पैकेट सेना को सौंपने की योजना बना रहे हैं. उनका मानना है कि जैसे हर खुशी के मौके पर हम चाय के साथ जश्न मनाते हैं, वैसे ही देश की इस बड़ी सैन्य सफलता को भी एक कप विशेष चाय के साथ याद किया जाना चाहिए.
Latest News

16 November 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version