India pakistan tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों के बीच देश के दो बड़े उद्योगपति, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने भारतीय सेना को पूरा समर्थन देने का वादा किया है. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हम अपनी भारतीय सेना पर गर्व करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’में साहस दिखाया है.
आतंक के खिलाफ एकजुट भारत
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत आज आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ एकजुट है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
चुप नहीं बैठेगा भारत
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेना ने सीमा पार से हुई हर उकसावे की कार्रवाई का सटीक और ताकतवर जवाब दिया है. अब भारत किसी भी आतंकी हमले पर चुप नहीं रहेगा. हमारा देश शांति चाहता है, लेकिन अब कोई भी हमला हमारे नागरिकों या सैनिकों पर सहन नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि ‘एकजुट होकर हम खड़े होंगे, लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे. जय हिंद!’
एकता में है ताकत
इसके अलावा, देश के बड़े कारोबारी और अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘ऐसे वक्त में दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देख रही है. हम अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने ‘भारत फर्स्ट’ और ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हुए लिखा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी गरिमा और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.
It is in times like these that the world witnesses the true strength and unity of India, forged as much in her sameness, as in her diversity. We stand in unwavering solidarity and are committed to supporting our armed forces as they defend the soul of our motherland and the… pic.twitter.com/QZnv0LXvb5
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 8, 2025
सेना ने बढ़ाया भारत का आत्मसम्मान
वहीं, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी भारतीय सेना को सलाम किया. इस दौरान उन्होंने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मेरी सारी दुआएं बहादुर जवानों के साथ हैं. उन्होंने अपने न्यायपूर्ण कदम से भारत का आत्मसम्मान बढ़ाया है. उन्होंने आगे कहा कि वे देश के नेतृत्व और सेना के साथ पूरे दिल से खड़े हैं.
इसे भी पढें:-पाक सैनिकों की सांबा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर