‘उकसाने वाले रवैये को तुरंत बंद करें वरना…’, डोनाल्‍ड ट्रंप ने पाकिस्‍तान को दी आखिरी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Pakistan War: भारत पाकिस्‍तान के बीच तनाव के शुरुआत से ही अमेरिका दोनों देशों से संयम बरतने के लिए कह रहा है, लेकिन पाकिस्‍तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने खुद सामने आकर पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान पश्चिमी एशिया के माहौल को बिगाड़ रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान के पीएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान का उकसाने वाला रवैया एशिया के माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना रहा है. ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए संयम बरतने को कहा इसके साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर जोर दिया.

उकसाने वाला रवैया तुरंत बंद करे पाकिस्‍तान

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए पाकिस्तान को उकसाने वाला रवैया तुरंत बंद करना होगा. अमेरिका ने स्पष्ट किया कि उसकी प्राथमिकता एशिया में शांति और स्थिरता है. साथ ही उन्‍होनें पाकिस्तान को संयमित रूख अपनाने की सलाह दी है. हालांकि इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

रूबियो ने कोई ठोस कदम उठाने का किया आह्वान

रूबियो ने पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने का आह्वान किया. वहीं, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत में रूबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने को प्रोत्साहित किया.

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन कितना चिंतित है इस सवाल पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अमेरिका नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन वह परमाणु-शक्ति संपन्न दोनों पड़ोसियों से तनाव कम करने की अपील कर सकता है.

इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पुतिन से मिले शी जिनपिंग, विक्ट्री डे परेड में भी हुए शामिल

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version