India Pakistan war: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को तनाव कम करने और सीधा संवाद बहाल करने के तरीकों की पहचान करने की जरूरत पर जोर दिया.
अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की है और भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने तथा संवाद के लिए सीधे चैनल खोलने की आवश्यकता पर बल दिया है. बता दें कि अमेरिका शुरू से ही दोनों देशों को संयम बरतने पर जोर दे रहा है.
अमेरिका ने विवादों को टालने के लिए रखा प्रस्ताव
विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि उन्होंने भविष्य में विवादों को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा. हालांकि इससे पहले रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी बात की थी, इस दौरान उन्होंने संयम तथा संवाद का आग्रह करते हुए ऐसा ही संदेश दिया था.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ गया है. इस दौरान सीमा पार मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद रणनीतिक स्थानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें एयरबेस और नागरिक क्षेत्र शामिल हैं.
जमीनी स्तर पर लगातार बढ़ रहा विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की ओर से भले ही पाकिस्तान के खिलाफ एक के एक रणनीतियां बनाई जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर विवाद और बढ़ता ही जा रहा है. लगातार दूसरी रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को बेअसर कर दिया.
पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों को बनाया निशाना
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और एयरबेसों सहित प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर हमला करने के कई प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया.
इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच G-7 देशों ने की संयम बरतने की अपील, जंग के बजाए बातचीत पर दिया जोर