भारत-फिलीपींस के बीच हुए 9 अहम समझौते, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस ने संयुक्‍त रूप से जारी किया स्मारक डाक टिकट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Philippines Ties: फिलीपींस के राष्ट्रपति पांच दिवसीय भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर सोमवार को भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. जहां मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच बढ़ती साझेदारी की पुष्टि करती है.

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि आज हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.  हम भारत-फिलीपींस संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जा रहे हैं. इससे हमारे संबंधों को नई गति और गहराई मिलेगी और रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में हमारे संबंधों को बल मिलेगा.

दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में हुई प्रगति

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में सभी क्षेत्रों में प्रगति हुई है.  हम भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश देने के फिलीपींस के निर्णय का स्वागत करते हैं. उन्‍होंने बताया कि भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों को फ्री ई-वीज़ा सुविधा देने का फैसला लिया है. इस वर्ष दिल्ली और मनीला के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने के लिए काम किया जाएगा.

पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्‍ट्रपति का जताया आभार

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हैं. इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस संदर्भ में उनकी यह यात्रा विशेष महत्व रखती है.

उन्‍होंने कहा कि हमारे कूटनीतिक संबंध भले ही नए हैं लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन काल से हैं…हर स्तर पर संवाद, हर क्षेत्र में सहयोग लंबे समय से हमारे संबंधों की पहचान रहा है…यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है.

दोनों देशों के बीच हुए कई अहम समझौते

इस दौरान भारत और फिलीपींस के बीच नौ अहम समझौतें हुए, जिसमें रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और कानूनी सहायता शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस ने संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए.

इसे भी पढें:-‘सप्त सुर, सेवन नेशन्स, वन मेलोडी’ कार्यक्रम में पहुंचे आचार्य लोकेश जैन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की खास मुलाकात

More Articles Like This

Exit mobile version