पुतिन की दिल्ली यात्रा से पहले भारत-रूस फिर करने जा रहे ‘बड़ी डील’, ट्रंप के सीने पर लोटेंगे सांप

Must Read

India-Russia Relations : अगले महीने की शुरूआत में ही एक बार फिर भारत और रूस राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली यात्रा के दौरान संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए कई समझौतों, पहलों और परियोजनाओं को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं.  बता दें कि यात्रा की तैयारियों के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ व्यापक वार्ता की.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान जयशंकर ने अपने प्रारंभिक भाषण में कहा कि ‘‘यह विशेष अवसर मेरे लिए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.’’ इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों, पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा हो रही है. ऐसे में हम आने वाले दिनों में बातचीत के दौरान इनके अंतिम रूप दिए जाने की आशा करते हैं.’’

लक्ष्य की ओर रचनात्मक रूप से बढ़ेंगे आगे

इस मामले को लेकर एस. जयशंकर का कहना है कि ‘‘ये निश्चित रूप से हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे.’’ इसके साथ ही भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों का समर्थन करता है. ऐसे में उनका कहना है कि ‘‘भारत शांति स्थापित करने की दिशा में हाल के प्रयासों का समर्थन करता है. इस दौरान उन्‍होंने उम्‍मीद जताते हुए कहा कि सभी पक्ष इस लक्ष्य की ओर रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे.’’

भारत आ सकते हैं रूसी राष्ट्रपति

बता दें कि इस समय विदेश मंत्री अपने रूसी समकक्ष लावरोव के साथ बातचीत के लिए मॉस्को में हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उनकी इस यात्रा को पुतिन की यात्रा की तैयारियों का एक हिस्सा भी माना जा रहा है.  खबर सामने आयी है कि दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की उम्मीद है. इस दौरान शिखर सम्मेलन से द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण परिणाम सामने आने की उम्मीद है.

 इसे भी पढ़ें :- कानपुर में भीषण हादसाः आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, तीन की मौत, कई लोग घायल

Latest News

फेमस सिंगर ह्यूमन का महज 34 साल की उम्र में निधन, मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप, फैंस दे रहे हैं श्रद्धाजंलि

Mumbai: ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक ह्यूमन सागर का निधन का हो गया है. महज 34 साल की...

More Articles Like This