भारत ने बनाया ऐसा आयरन डोम, इजरायल भी देखकर रह जाएगा दंग, एकसाथ 64 से ज्यादा माइक्रो मिसाइलें दागने में है सक्षम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Swadeshi Iron Dome: इस समय इजरायल के आयरन डोम काफी चर्चा में बना हुआ है. हर कोई इजरायल के इस एयर डिफेंस सिस्टम का फैन हो गया है, लेकिन इस आयरन डोम में एक बहुत बड़ी कमी है, जिसका इलाज भारत ने ढूंढ निकाला है.  दरअसल, भारत ने एक हथियार बनाया है, जिसने वो कर दिखाया है, जो अब तक इजरायल का आयरन डोम भी नहीं कर पाया है.

बता दें कि भारत ने एक ऐसा स्वदेशी आयरन डोम बनाया है, जो काम तो आयरन डोम के जैसे ही करेंगा लेकिन उसकी तरह फिजूल खर्जी बिलकुल नहीं करेगा. दरअसल,  छोटे रॉकेट, ड्रोन और यूएवी पर महंगी मिसाइलों का इस्तेमाल करना सही नहीं है, इसी का इलाज ढूंढते हुए भारत ने एक मिनट में 64 छोटी मिसाइल दागने वाला हथियार भार्गवास्त्र बना दिया है.

क्‍या है इजरायल के आयरन डोम की सबसे बड़ी कमी?

दरअसल, इजरायल पर कोई भी छोटे रॉकेट या मिसाइल से हमला करते हैं, तो उसके एक रॉकेट की कीमत तकरीबन 600 डॉलर होती है, लेकिन इस रॉकेट को रोकने के लिए आयरन डोम से चलने वाली तामिर मिसाइल 50 हजार डॉलर की है, जो कि काफी ज्‍यादा है. हालांकि इजरायल को आयरन डोम चलाने के लिए अमेरिका से फंडिंग मिलती है, लेकिन भारत को इस तरह से कोई देश पैसे नहीं देता है. ऐसे में भारत ने छोटे खतरों से निपटने के लिए सस्ता लेकिन बेहद ही घातक हथियार बनाया है.

छोटे ड्रोनों से निपटने का सस्ता और प्रभावी तरीका

भारत ने छोटे ड्रोनों को एकसाथ नष्ट करने के लिए नया सिस्टम तैयार किया है, जिसे ‘भार्गवास्त्र’ नाम दिया गया है, जो छोटे ड्रोनों से निपटने का सस्ता और प्रभावी तरीका है. भार्गवास्त्र के इस्‍तेमाल से न सिर्फ सेना के पैसे बचेंगे, बल्कि संसाधन भी बचेंगे.

एकसाथ 64 से ज्यादा माइक्रो मिसाइलें दागने में सक्षम

बता दें कि भारत के इस पहले स्‍वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम के टेस्ट इस हफ्ते गोपालपुर समुद्री फायरिंग रेंज में किया गया है, जो सफल भी हुआ है. बताया जा रहा है कि यह 6 किमी से भी ज्यादा दूर से उड़ने वाली छोटी मशीनों और ड्रोन का पता लगा सकता है. इसके अलावा, सबसे खास बात तो ये है कि यह मोबाइल प्लैटफॉर्म एकसाथ 64 से ज्यादा माइक्रो मिसाइलें दाग सकता है.

इसे भी पढें:- जल्द से जल्द वापस करना चाहिए…किस मामले को लेकर रूस पर भड़का भारत, कर दी ये डिमांड

Latest News

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को भारी पड़ी PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, दो राज्‍यों में केस दर्ज

Tejashwi Yadav: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना भारी पड़ा है. उत्तर प्रदेश...

More Articles Like This

Exit mobile version