सऊदी अरब में भीषण हादसा, डीजल टैंकर से टकराई यात्री बस, 42 भारतीयों की मौत

Saudi Arabia: सऊदी अरब में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हुआ है. हादसे में हैदराबाद के कई उमरा यात्रियों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई है. हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

बस में 43 यात्री थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी 42 लोग भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे. रिपोर्ट के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे. सिर्फ एक ही व्यक्ति ही हादसे में बच सका है, इससे पता चलता है कि दुर्घटना कितनी भीषण थी. एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना भारतीय समय के हिसाब से रात करीब 1:30 बजे मुफरीहाट इलाके में हुई.

मरने वालों में 11 बच्चे भी (Saudi Arabia)

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि टैंकर से टकराने वाली बस में सवार 43 यात्रियों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे थे. ये सभी तीर्थयात्री मक्का में उमराह की रस्में पूरी कर चुके थे. ऐसे में आगे के अनुष्ठान के लिए ये लोग मदीना जा रहे थे.

तेलंगाना सरकार ने जारी किया बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया गया है और कहा कि सीएम ने तुरंत मुख्य सचिव और डीजीपी को हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी जानकारी मांगी है कि हादसे में कथित तौर पर मरने वाले कितने लोग हैदराबाद के निवासी थे. सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्‍य दूतावास ने एक हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है. टोल फ्री नंबर इस प्रकार है- 8002440003. भारतीय दूतावास ने कहा कि 24 घंटे चलने वाला एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में Prashant Kishor के सुपर फ्लॉप शो पर BJP ने लिए मजे, जानिए क्‍या कहा ?

More Articles Like This

Exit mobile version