Talha Anjum: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने रविवार को नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसे जानने के बाद पीएम शहबाज और मुनीर बौखला उठेंगे. दरअसल अंजुम ने दोस्ती का संदेश देते हुए मंच पर भारत का झंडा फहराया और उसे अपनी पीठ पर ओढ़कर रैप किया. हालांकि उनके इस कदम की पाकिस्तान में काफी आलोचना हो रही है और पाकिस्तान के कई यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
कला की कोई सीमा नहीं
इसी बीच ट्रोल करने वाले पाकिस्तानी यूजर्स के लिए तल्हा अंजुम ने एक्स पर लिखा कि मेरा दिल नफ़रत के लिए जगह नहीं रखता और मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. यदि मैं भारतीय झंडा उठाऊं और इससे विवाद पैदा हो तो भी मैं इसे दोबारा करूंगा.
इतना ही नहीं इसके आगे उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तान की सरकार के लिए लिखा कि वो कभी भी मीडिया, युद्ध को बढ़ावा देने वाली सरकार और उनकी प्रचार-योजनाओं की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा के उर्दू रैप हमेशा सीमाओं से परे रहेगा.
भारत में खासा वायरल हुआ था “कौन तल्हा”
बता दें कि पाकिस्तान रैपर तल्हा अंजुम का रैप “कौन तल्हा” पाकिस्तान ही नहीं भारत में काफी वायरल हुआ था और भारत में अंजुम के अच्छे खासे यूट्यूब पर सब्सक्राइबर भी थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद तल्हा अंजुम के यूट्यूब अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया था, जिसका असर तल्हा अंजुम की रीच पर दिखा.
भारत में बैन के बाद निकल गई हेकड़ी
भारत में बैन से पहले तल्हा अंजुम के आखिरी 2 वीडियो में 12 मिलियन व्यूज और 29 मिलियन व्यूज थे. वहीं, बैन के बाद वाले वीडियो पोस्ट में सिर्फ 1.2 मिलियन और 6 लाख 41 हजर व्यूज रह गए. इसके अलावा यदि तल्हा अंजुम के एक्स पोस्ट को देखा जाए तो वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं, कभी कश्मीर को लेकर, कभी आजादी के नाम पर तो कभी पुलवामा जैसे जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमलों का दोष भारत पर मढ़त कर पाकिस्तान और उसके आतंकियों का बचाव करते हैं.
कई बार तो तल्हा अंजुम सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को अपशब्द भी कह चुके हैं. ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि नेपाल में तल्हा अंजुम का भारत के झंडे को फहराना या ओढ़ना पीआर स्टंट के अलावा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की कोशिश; रेलवे ट्रैक पर हुआ विस्फोट, रॉकेट से भी अटैक