रणनीतिक साझेदारी हमारा लक्ष्य…, भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अमेरिकी राजदूत ने दिया अपडेट

Must Read

India US Relations : भारत में अमेरिकी राजदूत का पद संभालने के बाद सर्जियो गोर ने भारत–अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की दोस्ती का भी जिक्र किया.  इसके साथ ही सर्जियो गोर ने ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती का जिक्र किया और कहा कि ट्रंप और मोदी की दोस्ती रियल है. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने पीएम मोदी को ट्रंप का ‘Dear Friend’ बताया. साथ ही ये भी कहा कि दोनों नेताओं के बीच आपसी विश्वास और सम्मान है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमेरिका के नेतृत्व वाली नई वैश्विक पहल पैक्ससिलिका (Pax Silica) में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए अगले महीने आमंत्रित किया जाएगा. बता दें कि दोनों देशों के बीच इस घोषणा को तकनीक, सप्लाई चेन और रणनीतिक सहयोग के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

इस पहल में जापान के साथ कई देश शामिल

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि पैक्ससिलिका अमेरिका द्वारा पिछले महीने शुरू की गई एक नई रणनीतिक पहल है. इसका उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा इनपुट, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर से जुड़ी एक सुरक्षित, समृद्ध और इनोवेशन-आधारित सिलिकॉन सप्लाई चेन तैयार करना है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि इस पहल में पहले ही जापान, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम के साथ इजरायल शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही अब भारत को भी इस समूह का पूर्ण सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर जारी बातचीत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर सर्जियो गोर का कहना है कि दोनों देशों के बीच इस विषय पर लगातार बातचीत चल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पक्ष इस डील को अंतिम रूप देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. साथ ही अगली औपचारिक बातचीत कल होने वाली है.

दोनों देशों के साझेदारी हमारा लक्ष्य

बता दें कि राजदूत गोर ने भारत की जमकर सराहना की और कहा कि ‘नमस्ते, यहां होना एक महान अनुभव है. दोनों देशों के साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाना हमारा लक्ष्य है.’ इसे लेकर उनका कहना है कि उनका पहला भारत दौरा साल 2023 में हुआ था, जब उन्होंने जयपुर, रणथंभौर और पंजाब की यात्रा की थी. उन्होंने कहा कि भारत के लोग बेहद मित्रवत हैं और ‘Incredible India’ वास्तव में अपने नाम के अनुरूप है.

  इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश में सैन्य ड्रोन फैक्ट्री बनाएगा चीन, वित्त मंत्रालय ने 608 करोड़ टका के समझौते को दी मंजूरी

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This