डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को बनाया भारत में अमेरिका का राजदूत, कहा- बेहतरीन और शानदार साबित…

India-US Relations : भारत पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला किया है. जानकारी देते हुए बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने विश्वासपात्रों में शामिल सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया है. इतना ही नही बल्कि गोर को साउथ एंड मिडिल ईस्ट एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी सौंपी है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप का यह फैसला भारत पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बीच किया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

इसके साथ ही सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए कहा कि ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत हमारा अगला अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं. जानकारी के मुताबिक, सर्जियो की टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के विभागों में 4,000 से अधिक अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स की नियुक्ति की है.

ट्रंप परिवार के करीबी सहयोगी रहे गोर

जानकारी देते हुए बता दें कि काफी लंबे समय से सर्जियो गोर ट्रंप परिवार के करीबी सहयोगी रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ Winning Team Publishing की सह-स्थापना की थी. बता दें कि ट्रंप की दो किताबें भी प्रकाशित हुईं. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ट्रंप के अभियानों को समर्थन देने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में से एक का संचालन किया. बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने गोर की तारीफ करते हुए कहा कि सर्जियो एक बेहतरीन दोस्त और सहयोगी हैं, जो हमारे हर अभियानो में हमारे साथ रहे हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि वे इस क्षेत्र के लिए शानदार राजदूत साबित होंगे.

भारत का राजदूत चुने जाने पर बोले सर्जियो गोर

इस दौरान भारत के लिए अगला राजदूत चुने जाने पर उन्‍होंने प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर लिखा कि अमेरिका का भारत में प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा. ऐसे में इस प्रशासन के दौरान अमेरिकी लोगों की सेवा करने से ज्यादा मुझे किसी चीज पर गर्व नहीं. इसके साथ ही सर्जियो गोर ने अविश्वसनीय विश्वास और भरोसे के लिए डोनाल्‍ड ट्रंप का धन्यवाद दिया.

गोर एरिक गार्सेटी के होंगे उत्तराधिकारी

जानकारी देते हुए बता दें कि सर्जियो गोर एरिक गार्सेटी के उत्तराधिकारी होंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से 20 जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. बता दें कि गोर के पहले केनेथ जस्टर ने इस पद को संभाला था. लेकिन अभी गोर को इस पद के नियुक्ति के लिए सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. तब तक वे व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदा भूमिका निभाते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के बाद इस सेक्टर पर भी टैरिफ लगाने का रखा प्रस्ताव, जानें भारत पर क्या होगा असर?

Latest News

2035 तक तैयार होगा इंडियन स्पेस स्टेशन, पीएम मोदी बोले- ‘चांद पर उतरेगा भारत’

Indian Space Station : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल पहली बार दुनिया के...

More Articles Like This

Exit mobile version