India-Us Tariff : टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि वह भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लागू करेंगे. इसके साथ ही रूस के साथ बढ़ते रिश्तों को लेकर भारत को चेतावनी दी है. ऐेसे में इस मामले को लेकर ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल आयात कर रहा है, जो अमेरिका और यूरोप के लिए चिंता का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि यह टैरिफ 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही लागू कर दिया गया है. साथ ही भारत पर जुर्माना लगाया है.
यूरोपीय देशों ने रूस पर लगाए कड़े प्रतिबंध
काफी लंबे समय बाद भारत रूस से सस्ता कच्चा तेल आयात कर रहा है, खासतौर तब से जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने वैश्विक ऊर्जा बाजार को प्रभावित किया. बता दें कि इस मामले को लेकर यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं जबकि भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने का रास्ता अपनाया. इस दौरान यह स्थिति अमेरिका-यूरोप के लिए असुविधाजनक बनी हुई थी.
अमेरिका का निर्णय कड़ा संदेश
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने भारत के इस कदम को नकारात्मक करार दिया है और धमकी भी दी कि आने वाले समय में अगर भारत ने रूस के साथ अपने रिश्ते नहीं सुधारे, तो इससे भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं. ऐसे में दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को लेकर अमेरिका का यह निर्णय एक कड़ा संदेश है, जिसमें रूस से ऊर्जा आयात को लेकर चिंताएं जाहिर की गई हैं.
भारत हमारा दोस्त तो है, लेकिन…
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि, ”याद रखें, भारत हमारा दोस्त तो है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं.
टैरिफ के साथ लगाएगा पेनाल्टी
इसके साथ ही भारत ने हमेशा रूस से ही अपने सैन्य उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चीन के साथ-साथ भारत, रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके- सब कुछ ठीक नहीं है! ऐसे में भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस के साथ व्यापार के लिए पेनल्टी देनी होगी.
इसे भी पढ़ें :- टेस्ला ने चीन को दिया झटका, दक्षिण कोरियाई के साथ किया बैटरी आपूर्ति का सौदा