India US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में होने वाली व्यापार वार्ता को टाल दिया गया है, जिससे ट्रंप प्रशासन द्वारा 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर लगने वाले अतिरिक्त टैरिफ से भी राहत मिलने की संभावना भी कम हो गई है.
दरअसल, अमेरिकी व्यापार वार्ताकारों का 25 से 29 अगस्त तक नई दिल्ली का दौरा रद्द हो गया है. बता दें कि इस दौरे का मकसद भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत को आगे बढाना था. वहीं इस बातचीत के टलने के वजहों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
क्यों टली वार्ता?
एक सूत्र के मुताबिक, इस वार्ता के रद्द होने से प्रस्तावित व्यापार समझौते पर बातचीत में देरी होगी. वहीं, इस मामले में कोई जानकारी देने से अमेरिकी दूतावास ने इंकार कर दिया है, क्योंकि यह मामला यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) के पास है. वहीं, भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने भी इस पर कोई तुरंत जवाब नहीं दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इस महीने के शुरुआत में ही ट्रंप ने रूस से तेल आयात करने के चलते भारतीय सामानों पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था, जो 27 अगस्त से लागू होने वाला है. वहीं, ट्रंप के इस टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका के बीच विवाद बढ़ा हुआ है. दरअसल, ट्रंप के इस टैरिफ के लागू होने के बाद अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो जाएगा, जो अमेरिका के किसी भी व्यापारिक साझेदार पर लगाए गए सबसे ज्यादा शुल्कों में से एक है.
बातचीत में क्या है रुकावट?
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर अबतक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन ये सफल नहीं हो पाईं. दोनों देशों के बीच मुख्य मतभेद भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्रों को खोलने और रूसी तेल खरीदने को लेकर हैं. हालांकि भारत का कहना है कि रूसी तेल खरीदने के लिए भारत को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है, जबकि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद भी रूस से सामान खरीदना जारी रखे हुए हैं.
इसे भी पढें:-विदेश सचिव मिसरी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नेपाल, राष्ट्रपति और पीएम ओली से करेंगे मुलाकात