यूएस से टैरिफ कड़वाहट के बीच भारत ने उठाया ऐसा कदम, जानकर खुश हुआ पड़ोसी देश

India Visa For Chinese Citizens : अमेरिका की तरफ से ट्रेड डील पर सहमति बनने के करीब बताया जा रहा है. उम्‍मीद जताई जा है कि इससे टैरिफ दरों में कमी आएगी, इससे भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही वे अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रख सकेंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत ने अमेरिका के विकल्प के तौर पर अन्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर दिया है. विशेष रूप से डोकलाम विवाद के बाद चीन के साथ आई कड़वाहट को कम करने और रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.

भारत ने चीन के लिए खोले पर्यटन दरवाजे

कुछ ही समय पहले भारत ने चीनी पर्यटकों के लिए अपने पर्यटन दरवाजे खोल दिए थे. इसकी वजह से अब चीनी नागरिक दुनिया भर में स्थित भारतीय मिशनों और वाणिज्य दूतावासों के माध्यम से भारत के पर्यटक वीज़ा के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही इसी वर्ष जुलाई में भारत ने चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीज़ा जारी करना दोबारा शुरू किया था. इससे पहले मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैन्य गतिरोध शुरू होने के बाद यह सुविधा निलंबित कर दी गई थी.

वाणिज्य दूतावासों में प्राप्त हुआ आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते के ही शुरुआत में दुनियाभर के भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में चीनी नागरिकों को पर्यटक वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया पुनः आरंभ की गई. इतना ही नही बल्कि इसके बाद बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास और शंघाई, गुआंगझोउ तथा हांगकांग के वाणिज्य दूतावासों में आवेदन प्राप्त होना शुरू हो गए.

दोनों देशों के बीच शुरू हुई सीधी उड़ानें

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में भारत और चीन ने संबंधों को स्थिर करने और उन्हें दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई प्रकार की जन-केंद्रित कदमों पर सहमति जताई है. ऐसे में इनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करना, सीधी उड़ानों को पुनः शुरू करना, राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाना और वीज़ा सुविधाओं को आसान बनाना शामिल है. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच अक्टूबर में सीधी उड़ानें फिर से शुरू भी हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें :- अब समुद्र में भी रह सकेंगे इंसान, चीन बना रहा दुनिया का पहला ऐसा आइलैंड, परमाणु हमले भी होगें बेअसर

Latest News

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीनी हथियारों का परीक्षण, अमेरिकी रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे

वॉशिंगटन: मई में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को चीन ने अपने आधुनिक हथियारों की क्षमता परखने...

More Articles Like This

Exit mobile version