ओवल के अंतिम टेस्ट मुकाबले में शुभमन रच सकते हैं इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार होगा ये कारनामा

Must Read

India vs England : द ओवल में खेला जा रहा भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला काफी रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. बता दें कि पांचवे दिन का पांचवां मुकाबला चल रहा है. लेकिन अभी तक यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम कामयाब होगी. ऐसे में शुभमन गिल के पास भारतीय टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने का वो मौका है जो कि पहले कभी किसी ने नही किया. हालांकि ये इतना आसान नहीं होने वाला.

गिल के पास इतिहास रचने का मौका

जानकारी देते हुए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था. तब से लेकर अब तक भारत ने जब भी विदेशी दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है, उसमें कभी भी आखिरी मैच भारतीय टीम जीतने में कामयाब नहीं रही है. फिलहाल ये बहुत आश्चर्य करने वाली बात है, लेकिन सच यही है. बता दें कि यह मैच शुरू होने से पहले भारत के जीतने की संभावना कम थी. लेकिन अब और भी कम नजर आ रही हैं. प्राप्‍त  जानकारी के अनुसार अगर भारतीय टीम 35 रन बनने से पहले ही इंग्लैंड के चार बचे हुए विकेट गिरा लिए जाते हैं तो फिर नया रिकॉर्ड बनेगा. क्या यह काम शुभमन गिल कर पाएंगे, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.

टीम इंडिया को चार विकेट की जरूरत

बता दें कि पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन में केवल 35 रनों की जरूरत है, ऐसे में इस मै में भारतीय टीम को चार विकेट चाहिए, ताकि मैच अपने नाम किया जा सके. वैसे तो नतीजे को देखते हुए लग रहा था कि मैच चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा, लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को पहले ही रोक दिया गया और मैच फिर आखिरी दिन चला ही गया. ऐसे में मुकाबला उस मुकाम पर खड़ा है, जहां से कोई भी टीम बाजी मार सकती है.

आखिरी दिन इंग्लैंड को फायदा मिलने की संभावना

बता दें कि चौथे दिन का मैच थोड़ी देर और चलता तो भारतीय टीम की जीत की संभावना नजर आ रही थी. ऐसे में जब खेल खत्म होने का ऐलान किया गया, तब भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी रिदम में दिख रहे थे और इंग्लैंड की टीम काफी प्रेशर में थी, लेकिन अब जब पांचवें दिन का खेल शुरू होगा तो भारतीय टीम को तीन ओवर का इंतजार करना होगा. भले ही इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भले भारी लग रहा हो, लेकिन टीम इंडिया बाजी पलट सकती है.

 इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान में बाढ़ से मचा हाहाकार, 299 लोगों की गई जान, सैकड़ों हुए बेघर

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This