Indian Army : काफी लंबे समय से चल रहे चेतक और चीता हेलिकॉप्टरों की जगह भारतीय सेना नए और आधुनिक हेलिकॉप्टर लाने जा रही है. बता दें कि इन हेलिकॉप्टरों को लाने के लिए सेना ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 126 हल्के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) खरीदने का प्लान बनाया है. जानकारी के मुताबिक, यह डील अपने आखिरी दौर में चल रही है और जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
इन नए हेलिकॉप्टरों की खासियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार HAL ने पूरी तरह से इस हेलिकॉप्टर को भारत में ही डिजाइन किया है. बता दें कि देश की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर यह हेलिकॉप्टर पहाड़ों और ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने के लिए बनाया गया है.
- HAL के अनुसार यह 6,500 मीटर (21,300 फीट) की ऊंचाई तक उड़ सकता है.
- इस हेलिकॉप्टर की रफ्तार 235 किमी प्रति घंटा है.
- यह एक बार में 350 किमी तक उड़ान भर सकता है.
इनकी इन खूबियों के कारण यह हेलिकॉप्टर लद्दाख, सियाचिन और अन्य दुर्गम इलाकों में सैनिकों और सामान की ढुलाई, घायल जवानों की निकासी और निगरानी जैसे कामों में बहुत मददगार होगा.
हेलिकॉप्टरों का बदलाव जरूरी
वर्तमान समय में सेना 1960 के दशक में बनें चेतक और चीता हेलिकॉप्टर इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही कई हेलिकॉप्टर तो 30 साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार के जटिल कठिनाइयों का सामना करना और उड़ान भरना अब खतरे से खाली नहीं है. इस दौरान नए LUH हेलिकॉप्टर सेना की सुरक्षा और ताकत दोनों को बढ़ाएंगे.
6 हेलिकॉटर हो चुके तैयार
जानकारी के मुताबिक, पहले ही इन प्रोजेक्ट में कुछ दिक्कतें सामने आयी जैसे- फ्लाइट कंट्रोल और ऑटोपायलट सिस्टम में परेशानी. ऐसे में HAL ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी समस्याएं दूर कर ली गई हैं और पहले 6 हेलिकॉप्टर तैयार भी हो चुके हैं.
भारत को मिलेगा आत्मनिर्भरता का बढ़ावा
यह सौदा सेना की ताकत बढ़ाने के साथ देश में स्वदेशी रक्षा निर्माण को भी बढ़ावा देगा. 126 हेलिकॉप्टर की यह खरीद कुल 225 LUH हेलिकॉप्टरों की बड़ी योजना का हिस्सा है. इससे भारत की ‘आत्मनिर्भरता’ को नई रफ्तार मिलेगी. बता दें कि ये चीन की एलएसी और पाकिस्तान की एलओसी पर सामान पहुंचाने और निगरानी रखने में काफी कारगर साबित होंगे.
इसे भी पढ़ें :- इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा शुभमन गिल का नाम, तोड़ सकते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज का 88 साल पुराना रिकॉर्ड