Bihar: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सफाईकर्मियों के लिए होगा आयोग का गठन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राज्य में बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्देश दिया है. इस आयोग का कार्य सफाईकर्मियों से जुड़ी हर योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें लागू करवाना होगा. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर यह जानकारी दी है.

सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का विभाग को निर्देश दिया है. यह आयोग सफाईकर्मियों के हितों से संबंधित सुझाव, उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में सरकार को सुझाव देगा तथा सफाई कार्यों में लगे लोगों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उसे लागू करवाने हेतु समुचित कार्रवाई करेगा.”

कौन-कौन होगा आयोग में?

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं 5 सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला/ट्रांसजेंडर होंगे. यह आयोग राज्य में सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके सामाजिक एवं आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा.”

कब होंगे बिहार चुनाव?

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है. बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है. चुनाव दो या तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं. अभी तक इलेक्‍शन कमीशन ने तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें :- Mann Ki Baat: PM Modi ने ‘इंस्पायर मानक योजना’ का किया जिक्र, बोले- ‘लाखों बच्चे इससे जुड़े’

 

 

 

Latest News

कफ सिरप मामलाः देशभर में 25 जगहों पर ED की छापेमारी, शुभम और अमित के ठिकानों पर भी रेड

ED Raid: कफ सिरप मामले को लेकर एक्शन जारी है. प्रवर्तन निदेशाल (ED) की टीम छापेमारी कर रही है. लखनऊ...

More Articles Like This

Exit mobile version