Indian Army : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान घबराया हुआ है. वर्तमान में हालात ऐसे हो गए है कि भारतीय सेना की एक चेतावनी पर पाकिस्तानी सेना ने एक जगह पर चल रहे अपने काम को रोक दिया है.
पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना अपने भट्टल इलाके में सिविलियंस की आड़ लेकर डिफेंस बंकर और स्ट्रक्चर बना रही थी. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तान की घबराहट को सबके सामने ला दिया.
बता दें कि जैसे ही भारतीय सेना को ये पता लगा कि भट्टल इलाके में डिफेंस बंकर और स्ट्रक्चर बनाने का काम चल रहा है तो भारतीय सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ये सब ना करें, वो भी LOC पर.”
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की इस चेतावनी के बाद भट्टल के लोगों ने पाकिस्तानी फोर्स के पास जाकर काम रोकने के लिए कहा. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना को काम बंद करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिस जगह सिविलियंस की आड़ लेकर ये काम पाकिस्तानी सेना करवा रही थी, वह जम्मू के केजी सेक्टर के ठीक सामने है.
खुद पाक विदेश मंत्री ने मानी थी ये बात
कुछ ही दिनों पहले पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने ये बात मानी थी कि कई ड्रोन को विफल करने के बाद भी नूरखान पर भारत का ड्रोन पहुंचने में सफल रहा था. साथ ही एयरबेस को काफी नुकसान भी हुआ था. ऐसे में पाकिस्तान के इस बात को कबूल करने से उनके झूठों की पोल खुल गई थी, जिसमें उसने कहा था कि पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान
इसके साथ ही पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सालाना मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उससे उनके ही देश की पोल खुल गई और दुनिया को पता लग गया कि मई 2025 में भारत द्वारा छोड़े गए 80 ड्रोनों में से काफी को रोकने के बावजूद ड्रोन हमले से रावलपिंडी के चकलाला इलाके में स्थित महत्वपूर्ण नूर खान एयरबेस को नुकसान हुआ था. इतना ही नही बल्कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान कांप गया था. पहलगाम हमले के बाद ये भारत की कड़ी कार्रवाई थी.
इसे भी पढ़ें :- मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका का नया फरमान, इन देशों से तोड़ो रिश्ते, वरना…

