Washington: अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने न्यूयॉर्क के प्रगतिशील नेता व मेयर ज़ोहरान ममदानी पर तीखा हमला किया है. क्रूज़ ने कहा है कि कम्युनिज़्म एक आपदा है, यह कभी काम नहीं करता. न्यूयॉर्क में बैठे कॉमरेड ममदानी इसे नहीं समझते. वह वही करना चाहते हैं, जो मादुरो ने वेनेजुएला में किया. हालांकि ममदानी की ओर से फिलहाल क्रूज़ के इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. क्रूज़ ने उन पर अमेरिका में समाजवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
वही रास्ता अपनाना चाहती है ममदानी की सोच
क्रूज़ ने कहा कि ममदानी की सोच वही रास्ता अपनाना चाहती है जिसने वेनेजुएला को आर्थिक और सामाजिक तबाही में धकेल दिया. क्रूज़ ने वेनेजुएला का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी तेल संपन्न और समृद्ध देश रहा यह राष्ट्र समाजवादी नीतियों, सरकारी नियंत्रण और तानाशाही शासन के कारण आज गहरी आर्थिक मंदी, गरीबी, पलायन और राजनीतिक दमन का शिकार है.
मादुरो शासन ने लाखों लोगों को गरीबी में धकेला
उन्होंने आरोप लगाया कि ममदानी जैसे नेता समाजवाद को न्याय और समानता के नाम पर पेश करते हैं लेकिन वास्तविकता में यह मॉडल निजी स्वतंत्रता, लोकतंत्र और आर्थिक विकास को नष्ट कर देता है. क्रूज़ ने यह भी कहा कि मादुरो शासन ने लाखों लोगों को गरीबी में धकेला, राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाला और देश को अंतरराष्ट्रीय अलगाव की ओर ले गया. उनका दावा है कि अमेरिका में समाजवादी प्रयोग इसी तरह के परिणाम ला सकता है.
ट्रंप ने भी ममदानी को कम्युनिस्ट कहते हुए उन पर किया बार-बार हमला
यह बयान ऐसे समय आया है जब वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम, अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारी उथल-पुथल बनी हुई है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ममदानी को कम्युनिस्ट कहते हुए उन पर बार-बार तीखा हमला किया है. ट्रंप ने कहा था कि हजारों साल से कम्युनिज़्म काम नहीं किया. मुझे शक है कि इस बार भी काम करेगा और यह आरोप ममदानी के प्रगतिशील विचारों और यूनियन्स के समर्थन को निशाना बनाता है.
ट्रंप और ममदानी के बीच वाकयुद्ध अमेरिकी राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना
ट्रंप ममदानी के राजनीतिक दर्शन को अमेरिकी मूल्यों के विपरीत मानते हैं और उनकी सफलता पर संदेह व्यक्त करते हैं. कुल मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी के बीच यह वाकयुद्ध अमेरिकी राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है. यह इमीग्रेशन, संघीय-स्थानीय संबंधों और राजनीतिक विचारधाराओं पर गहरे मतभेदों को उजागर करता है.
इसे भी पढ़ें. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका का नया फरमान, इन देशों से तोड़ो रिश्ते, वरना…

