पाक के समुद्री क्षेत्र में डूबा भारत का व्यापारिक जहाज, पाकिस्तानी नौसेना ने बचाई सभी क्रू मेंबर्स की जान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Cargo Ship: भारत का एक व्‍यापारिक जहाज ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह जाने के दौरान पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में डूब गया, जिसके बाद पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा कर्मियों ने इस जहाज पर सवार सभी क्रू सदस्यों की जान बचाई. पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) ने बुधवार को समुद्री बचाव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया.

दरअसल भारतीय मालवाहक जहाज MSVAL पिनानिपिर के डूबने के बाद बीच समुद्र में 12 भारतीय फंस गए थे. वहीं, PMSA ने एक बयान जारी कर कहा कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) को भारत के मुंबई MRCC का ईमेल मिला था, जिसमें डूबे हुए भारतीय जहाज से लोगों को बचाने के लिए सहायता का अनुरोध किया गया था.

पाकिस्तान ने शुरू किया बचाव अभियान

ऐसे में भारत के अनुरोध के मिलने के बाद पाकिस्तान समुद्री एजेंसी ने कई अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. इस दौरान PMSA ने एक जहाज को जीवित लोगों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी साथ ही स्थानीय समुद्री क्षेत्र में अन्य वाणिज्यिक जहाजों को भी अलर्ट कर दिया गया. इसके अलावा उनसे बचाव का भी अनुरोध किया गया.

समुद्र में फंसे सभी क्रू मेंबर्स को बचाया

PMSA ने अपने बयान में आगे कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी समन्वय के परिणास्‍वरूप भारतीय कार्गो शिप के सभी 12 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया, जो अंतरराष्ट्रीय SAR दायित्वों को बनाए रखने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए PMSA की प्रतिबद्धता को दिखाता है. पाकिस्‍तान के द्वारा किया गया यह ऑपरेशन राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना समुद्र में इमरजेंसी स्थिति का जवाब देने में PMSA की तत्परता और पेशेवर विशेषज्ञता दिखाता है.

इसे भी पढें:-Bitcoin: बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, पहली बार एक लाख डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version