सीरिया में फंसे चार भारतीय पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, निकासी प्रयासों के लिए दूतावास को दिया धन्यवाद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indians in Syria: सीरिया में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच फंसे चार भारतीय स्‍वेदेश लौटने में कामयाब रहे. ऐसे में सही सलामत दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्‍होंने खुशी जाहिर की. इसके साथ ही  उन्‍होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने सीरिया से उन सभी के नागरिको वहां से बाहर निकाल लिया है, जिन्‍होंने अरब राष्ट्र में विद्रोही बलों द्वारा राष्ट्रपति बशर असद की सरकार को गिराने के बाद घर लौटने की इच्छा जताई थी. दरअसल, सीरिया में अशांति के कारण रविवार को सीरियाई सरकार का पतन हो गया. विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया. राजधानी के अलावा भी उन्‍होने कई अन्य महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों पर कब्ज़ा कर लिया गया.

दिल्‍ली पहुंचे सीरिया में फंसे भारतीय

वहीं, सीरिया से निकलकर दिल्‍ली पहंचने के बाद एक भारतीय ने कहा है कि मैं 15-20 दिन पहले ही वहां गया था, लेकिन मुझे क्‍यों पता था कि वहां ऐसा कुछ होगा. हालांकि भारतीय दूतावास ने हमें वहां से निकाल लिया. भारतीय ने बताया कि दूतावास द्वारा उन्‍हें पहले लेबनान ले जायागया, फिर गोवा और वो दिल्ली पहुंचे हैं.

अबतक सीरिया से निकाले गए 77 भारतीय

ऐसे में उन्‍होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंच गए. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की. वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब तक, सीरिया से करीब 77 भारतीय नागरिकों को निकाला गया है.

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि राजधानी दमिश्क में भारतीय दूतावास के कर्मी उनके साथ सीमा तक गए, जिसके बाद लेबनान में भारत के मिशन ने उन्हें प्राप्त किया और उनका आव्रजन सुनिश्चित किया. उन्‍होंने आगे कहा कि दूतावास ने बेरूत में उनके रहने-खाने और घर वापस आने की व्यवस्था की थी.

इसे भी पढें:-US-Bangladesh: अल्पसंख्यकों पर हमलों से भड़का अमेरिका! यूनुस सरकार ने दिया सुरक्षा का भरोसा

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This