OpenAI पर सवाल खड़े करने वाले भारतीय मूल के रिसर्चर की मौत, जानें पूरा मामला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Suchir Balaji Death: OpenAI के पूर्व रिसर्चर और फिर इसी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाने वाले भारतीय मूल के सुचिर बालाजी की मौत हो गई है. सुचिर बालाजी को सैन फ्रांसिस्‍को में उनके फ्लैट में मृत पाया गया. बालाजी की मौत के बारे में सैन फ्रांसिस्को पुलिस को 26 नवंबर जानकारी मिली थी. पुलिस को संदेह है कि सुचिर ने आत्महत्या की है. सुचिर बालाजी ने चैटजीपीटी (ChatGPT) डेवलप करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI की आलोचना की थी और कइ गंभीर सवाल खड़े किए थे.

दोस्त और सहकर्मी पहुंचे घर

सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट रुएका के अनुसार, प्रारंभिक जांच में बालाजी की मौत में किसी साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बालाजी बहुत समय से अपने घर से नहीं निकले थे. दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे थे.

बालाजी के दोस्त और सहकर्मी जब उनके बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. मामले की जानकारी मिलने पर सैन फ्रांसिस्को पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो उन्‍हें बालाजी का शव मिला.

OpenAI पर उठाए थे सवाल

चार साल तक OpenAI के लिए काम कर चुके और चैटजीपीटी के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाने वाले बालाजी दुनिया की नजरों में तब आए थे जब उन्होंने ओपेनएआई पर कई आरोप लगाए थे. इसी साल अक्टूबर में, बालाजी ने आरोप लगाया था कि ओपेनएआई कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रहा है.

उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि चैटजीपीटी जैसी तकनीकें इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं. अक्टूबर में सोशल मीडिय प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, बालाजी ने एआई के उचित उपयोग और जनरेटिव के बारे में भी लिखा था.

एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया

सुचिर की मौत के बाद कई बड़ी हस्तियों ने पर इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सुचिर की मौत की खबर पर  ‘Hmmm’ के साथ प्रतिक्रिया दी है, जो मामले को संदेहजनक बनाती है. एलन मस्‍क ने ज्यादा कुछ नहीं लिखा. बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क का ओपेनएआई के सीईओ सैम ऑल्‍टमैन के साथ लंबे समय से झगड़ा चल रहा है.

ये भी पढ़ें :- फ्रांस के नए PM नियुक्त किए गए फ्रांस्वा बायरू, राष्ट्रपति ने किया ऐलान

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This