US में चार भारतीयों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और तीन रिश्तेदारों को उतारा था मौत के घाट

Must Read

Washington: अमेरिका में घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी विजय कुमार को पुलिस ने ढूंढ निकाला K-9 यूनिट (कुत्तों वाली टीम) की मदद से पास के जंगली इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई दूसरा संदिग्ध नहीं है और यह पूरी तरह घरेलू विवाद से जुड़ा मामला है.

भारतीय समुदाय में शोक और सदमे का माहौल

उधर, घटना के बाद भारतीय समुदाय में शोक और सदमे का माहौल है. अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी इस घटना पर दुख जताया है. मामला जॉर्जिया राज्य में अटलांटा के पास लॉरेंसविल शहर से जुडा है. यह  दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार तड़के हुई. पुलिस के मुताबिक 51 साल का विजय कुमार अपनी पत्नी मीमू डोगरा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ रहा था. बहस इतनी बढ़ गई कि विजय अपनी पत्नी और 12 साल के बच्चे के साथ रिश्तेदारों के घर पहुंच गया.

जान बचाने के लिए अलमारी के अंदर छिप गए बच्चे

यह घर ब्रुक आइवी कोर्ट इलाके में है, जहां उसके तीन रिश्तेदार रहते थे. इसी घर में विजय ने पहले अपनी पत्नी मीमू डोगरा को गोली मारी. इसके बाद उसने तीन रिश्तेदारों गौरव कुमार, निधि चंदर और हरिश चंदर को भी निशाना बनाया. घर में उस वक्त तीन बच्चे भी मौजूद थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही बच्चे डर गए और जान बचाने के लिए अलमारी के अंदर छिप गए. इन्हीं में से एक 12 साल के बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए 911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.

सभी की गोली लगने से हुई मौत

रात करीब ढाई बजे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि तीनों बच्चे अलमारी में छिपे हुए हैं. वे सभी सुरक्षित थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. घर के अंदर चार लोगों के शव मिले. पुलिस ने बताया कि सभी की मौत गोली लगने से हुई. आरोपी पुलिस ने विजय पर कई गंभीर धाराएं लगाई हैं. उस पर चार मामलों में मर्डर, चार मामलों में फेलोनी मर्डर,  बच्चों के साथ क्रूरता और गंभीर हमला जैसी धाराएं जोड़ी गई हैं.

यह एक बेहद दुखद घटना

पीड़ितों की पहचान मीमू डोगरा 43 साल, गौरव कुमार 33 साल, निधि चंदर 37 साल और हरिश चंदर 38 साल के रूप में हुई है. सभी लॉरेंसविल इलाके में रहते थे. अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी इस घटना पर दुख जताया है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और विजय कुमार से पूछताछ की जा रही है. बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और उनके भविष्य को लेकर स्थानीय एजेंसियां काम कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें. क्या होते हैं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर, महंगाई और बाजार से क्या है इसका कनेक्‍शन?

Latest News

Padma Awards 2026: इस वर्ष देश के इन शख्सियतों को मिलेगा पद्म सम्मान, देखें लिस्ट

Padma Awards 2026: पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा हो चुकी है. जिन शख्सियतों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया...

More Articles Like This