New Delhi: इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लगभग 4 किलोमीटर लंबी एक भूमिगत सुरंग को नष्ट कर दिया. इस सुरंग में हथियार, सोने के कमरे और अन्य सैन्य ठिकाने पाए गए. इजराइली सेना (IDF) के मुताबिक बीते एक सप्ताह में गाजा पट्टी में आतंकवाद के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयाँ की गईं. इन अभियानों में IDF की 7वीं बख़्तरबंद ब्रिगेड ने अहम भूमिका निभाई.
विशेष लड़ाकू इंजीनियर इकाई के सहयोग से पूरी कार्रवाई
यह कार्रवाई विशेष लड़ाकू इंजीनियर इकाई के सहयोग से पूरी की गई. पिछले सप्ताह हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद इलाके की तलाशी में विस्फोटक, कारतूस और बम बनाने से जुड़ा एक निर्देश पुस्तिका भी बरामद की गई. इसके अलावा सेना ने पांच निष्क्रिय रॉकेट लॉन्चर और कई अन्य हथियार भी खोजे. IDF ने इन सभी ठिकानों को सुरक्षा के लिहाज से नष्ट कर दिया.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
इजराइली सेना ने कहा कि वह युद्धविराम समझौते के तहत दक्षिणी कमान क्षेत्र में तैनात है और किसी भी तत्काल खतरे को खत्म करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी. तीन दिन पहले इजरायल की सेना ने गाजा में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. गोलीबारी में 11 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. मृतकों में 13 साल के 2 लड़के, 3 पत्रकार और एक महिला शामिल रही.
नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे ट्रंप के खास दूत विटकॉफ
अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम लागू होने के बाद गाजा में यह इजरायली सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक थी. फायरिंग ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका इस समझौते को आगे बढ़ाने और इसके चुनौतीपूर्ण दूसरे चरण को लागू करने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर इजरायल पहुंचे है, जहां वो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इस दौरान गाजा पर चर्चा उनके लिए प्रमुख विषय का केंद्र रहेगा. इसकी जानकारी इजरायल वॉर रूम की ओर से दी गई है.
इसे भी पढ़ें. क्या होते हैं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर, महंगाई और बाजार से क्या है इसका कनेक्शन?

