Pm Modi Foreign Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साइप्रस यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वे पांच दिवसीय विदेश दौरे में कनाडा और क्रोएशिया जाएंगे. भारत-पाक तनाव के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है, जिसे कूटनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून तक साइप्रस में रुकेंगे. इस दौरान पीएम मोदी साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से व्यापार, निवेश, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को मजबूती देने पर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी का कनाड़ा यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस शहर जाएंगे, जहां वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह दौरा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर हो रहा है.
इस सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी और क्वांटम इनोवेशन जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.
मॉन्ट्रियल के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह संधू ने कहा, ‘हम आपका कनाडा में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आपके आगमन से भारत और कनाडा के बीच संबंध और अधिक मजबूत तथा समृद्ध होंगे।’
पीएम की क्रोएशिया यात्रा
पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे जो किसी भी भारतीय पीएम की इस देश की पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी क्रोएशियाई राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
आतंकवाद और वैश्विक सहयोग पर रहेगा जोर
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ना सिर्फ रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में है, बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग और भारत के स्टैंड को मजबूत करने का भी अवसर मानी जा रही है. यह दौरा भारत की विदेश नीति और वैश्विक मंच पर देश की उपस्थिति को नई मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी 19 जून को भारत लौट आएंगे.
इसे भी पढ़ें:-गुजरात के बाद केदारनाथ में हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की दर्दनाक मौत