बंद कमरा, अंधाधुंध फायरिंग, जिंदा जलाया… मध्य नाइजीरिया में बंदूकधारियों का आतंक, 100 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria Benue Massacre: मध्य नाइजीरिया के बेनुए राज्य के येलेवाटा गांव में बंदूकधारियों ने शुक्रवार देर रात से शनिवार की सुबह तक हमला किया, जिसमें करीब 100 लोग मारे गए. इस बात की जानकारी एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को दी. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए उन्‍होंने बताया कि कई लोग अभी भी लापता है, जबकि दर्जनों लोग घायल है, जिन्‍हें पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी है.

बेनुए राज्य में लगातार बढ़ रही हिंसा

एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, बेनुए राज्य में हिंसक हमलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है. बंदूकधारी बेखौफ होकर लोगों की हत्याएं कर रहे हैं और उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही. इन्ही हमलों के चलते बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हो रहे हैं और खाद्य सुरक्षा भी खतरे में है, क्योंकि मरने वालों में अधिकांश किसान हैं.

धार्मिक और जातीय तनाव हैं हिंसा की जड़

बता दें कि नाइजीरिया के मध्य बेल्ट में स्थित बेनुए राज्य उत्तर के मुस्लिम और दक्षिण के ईसाई समुदायों का संगम स्थल है, जो अक्‍सर चरवाहों और किसानों के बीच भूमि उपयोग को लेकर विवादों का केंद्र बना रहता है. दरअसल, चरवाहे जहां मवेशियों के लिए चरागाह की तलाश में रहते हैं, वहीं किसान कृषि भूमि की आवश्यकता के चलते विरोध करते हैं, ऐसे में अक्‍सर ये संघर्ष जातीय और धार्मिक तनावों में बदल जाते हैं.

अब तक 500 से अधिक लोगों की जा चुकी है जान

एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया के अनुसार, कई परिवारों को उनके बेडरूम में बंद कर जिंदा जला दिया गया. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब ठीक एक महीने पहले ही बेनुए के ग्वेर वेस्ट जिले में संदिग्ध चरवाहों द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 42 लोगों की हत्या की गई थी. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से अब तक ऐसी हिंसक झड़पों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2.2 मिलियन लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

इसे भी पढें:-ईरान पर कहर बनकर टूट रहा इजरायल, 215 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

Latest News

CM योगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक, MLA डॉ. राजेश्वर सिंह रहे मौजूद

Lucknow: बुधवार को सीएम आवास पर लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी...

More Articles Like This