भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President on Indo-Pak War: भारत पाकिस्‍तान तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर करने के लिए राजी हो गए है.

सीजफायर के लिए राजी भारत-पाक

उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि भारत और पाकिस्तान से रातभर लंबी वार्ता के बाद दोनों देश पूरी तरह से सीजफायर करने पर सहमत हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप ने दोनों देशों को समझदारी से फैसला लेने के लिए बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि इस  बात की ओर ध्‍यान देने के लिए धन्‍यवाद. हालांकि, भारत या पाकिस्तान सरकार की ओर से इसका अधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.

आतंकी हमले एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा 

इस बीच भारत सरकार ने आज फैसला लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. यानी इसे भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और भारत सरकार आतंक फैलाने वाले दुश्मन देश को युद्ध की तरह जवाब देगी.

ये भी पढ़ें :- भारत के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्‍तान की लगा दी क्लास, इस मुद्दे को लेकर लताड़ा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने दी  प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा? 

यूपी में बीजेपी के लोकप्रिय राजनेता एवं विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध...

More Articles Like This

Exit mobile version