Tehran: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने वॉशिंगटन पर यूरोप के साथ ईरान के पिछले कूटनीतिक संबंधों में रुकावट डालने का आरोप लगाया और बातचीत के लिए अमेरिका के नजरिए को हम कहते हैं और आप करते हैं जैसा बताया. उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता और विकास पक्का करने के लिए मुस्लिम देशों के बीच मिलकर काम करने की भी अपील की.
ईरान शांति स्थापित करने को तैयार
उधर, यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक समूह इस इलाके में तनाव के बीच मिडिल ईस्ट में पहुंच गया है. वहीं ईरान ने किसी भी हमले पर जवाब देने की चेतावनी दी है. सिन्हुआ के मुताबिक पेजेशकियन ने कहा कि ईरान शांति स्थापित करने और लड़ाई रोकने के लिए किसी भी प्रक्रिया का स्वागत करने को तैयार है. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में देश और उसके लोगों के अधिकारों की पूरी तरह से सुरक्षा करते हुए जिस भी प्रक्रिया से गुजरना हो, वह मंजूर है.
एशिया में शांति और सुरक्षा पक्की करने की जरूरत पर जोर
सिन्हुआ ने ईरानी राष्ट्रपति के ऑफिस के एक बयान के हवाले से बताया कि उन्होंने मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया में शांति और सुरक्षा पक्की करने की जरूरत पर जोर दिया. पेजेशकियन ने कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिका की धमकियों और कार्रवाइयों का मकसद क्षेत्रीय सुरक्षा से समझौता करना है.
ईरान के पड़ोसियों को दी चेतावनी
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स की नेवी के उपकमांडर मोहम्मद अकबरजादेह ने मंगलवार को कहा कि ईरान के पड़ोसियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपने एयरस्पेस, इलाकों या पानी के इलाके का इस्तेमाल ईरान पर किसी भी हमले के लिए न करें. सेमी-ऑफिशियल फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि अकबरजादेह ने कहा कि ईरान को होर्मोज स्ट्रेट से आसमान और समुद्र की सतह और जमीन के नीचे से लगातार डेटा मिल रहा है और ईरान तय करता है कि किस झंडे के नीचे किस जहाज और जंगी जहाज को गुजरने दिया जाए.
इसे भी पढ़ें. अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक, सभी सरकारी काम-काज बंद: CM फडणवीस

