चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर किया हैरान, 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में होगा पूरा

Must Read

China: चीन ने तीन साल में दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर सबको हैरान कर दिया है. गुइझोऊ प्रांत में हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज तैयार हो गया है. रविवार (28 सितंबर) को इसे आम यातायात के लिए खोल दिया गया. यह पुल समुद्र तल से नहीं बल्कि सीधे नदी से 625 मीटर यानी 2051 फीट की ऊंचाई पर खड़ा है. इसी के साथ ही यह दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बन गया है.

उद्घाटन में इंजीनियर, स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में मौजूद थे लोग

रविवार को राज्य मीडिया ने ड्रोन से लाइव फुटेज दिखाए. पुल के नीले खंभे बादलों में लिपटे थे और उनके ऊपर से गाड़ियां गुजर रही थीं. नजारा देखकर लग रहा है कि यह किसी फिल्म का सीन हो. उद्घाटन समारोह में इंजीनियर, स्थानीय अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कई लोगों ने मौके पर कहा कि यह गर्व और खुशी की बात है. समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पुल ने गुइझोऊ के ही बेइपानजियांग ब्रिज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह पुल 565 मीटर ऊंचा है और अब दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पुल बन गया है.

नजारे ने पूरे उद्घाटन को और भी शानदार बना दिया

ब्रिज पर एक खास टेस्ट भी किया गया. ‘वॉटर कर्टेन टेस्ट’. पानी की धारें और सूरज की रोशनी मिलकर घाटी पर इंद्रधनुष जैसी चमक पैदा कर रही थीं. इस नजारे ने पूरे उद्घाटन को और भी शानदार बना दिया. गुइझोऊ वैसे भी पुलों के लिए मशहूर है. यहां हजारों ब्रिज हैं और अब दुनिया के दो सबसे ऊंचे पुल भी इसी प्रांत में हैं. इतना ही नहीं दुनिया के 100 सबसे ऊंचे पुलों में से लगभग आधे गुइझोऊ में ही खड़े हैं.

यह पहाड़ी इलाके में अब तक का सबसे बड़ा स्पैन

हुआजियांग ब्रिज का मुख्य स्पैन 1,420 मीटर है. यह पहाड़ी इलाके में अब तक का सबसे बड़ा स्पैन है. इसे बनाने में तीन साल से ज्यादा का समय लगा. ऊंचाई के मामले में इसने सबको पीछे छोड़ दिया है लेकिन संरचना की ऊंचाई का रिकॉर्ड अभी भी फ्रांस के मिलौ वायडक्ट के पास है. जिसकी ऊंचाई 343 मीटर है. फर्क इतना है कि फ्रांस वाले पुल की बात खंभों की ऊंचाई से है जबकि चीन वाले पुल की बात नदी से पुल की दूरी की है.

ब्रिज के खुलने से दोनों ओर का सफर दो घंटे से घटकर सिर्फ दो मिनट हो गया

गुइझोऊ प्रांतीय ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की प्रमुख झांग यिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज के खुलने से दोनों ओर का सफर दो घंटे से घटकर सिर्फ दो मिनट हो गया है. उनके मुताबिक इस पुल से क्षेत्रीय परिवहन की हालत सुधरेगी और आर्थिक-सामाजिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी. पिछले कुछ दशकों से चीन बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करता आया है. यही वजह है कि देश में तेज शहरीकरण और आर्थिक विकास हुआ. खासकर पहाड़ी इलाकों में पुलों ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज इस कहानी का नया अध्याय है.

भारत ने भी दुनिया में बनाई अपनी पहचान

गुइझोऊ प्रांत का हुआजंग ग्रैंड कैनियन ब्रिज के बाद हाईएस्टब्रिजस डॉट कॉम के अनुसार चीन का डुगे (बेइपानजियांग) ब्रिज जो 565 मीटर की ऊंचाई पर है, लंबे समय तक इस सूची में पहले स्थान पर रहा. तियानमेन ब्रिज (560 मीटर) और सिदुहे ब्रिज (496 मीटर) भी चीन की इंजीनियरिंग क्षमता को दर्शाते हैं. इन शानदार चीनी पुलों के बीच भारत ने भी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. जम्मू-कश्मीर में 359 मीटर की ऊंचाई पर बना चेनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को इसका उद्घाटन किया था.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप के विवादित बयान से अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, विपक्षी दलों ने बताया खतरनाक!

Latest News

इस्तांबुल: भूकंप के तेज झटकों कांपी तुर्की की धरती, भयवश लोग घरों से बाहर निकले

इस्तांबुल: भूकंप के तेज झटकों से तुर्की के उत्तरी पश्चिमी इलाके की धरती कांप उठी. झटका इतना तेज था...

More Articles Like This