जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सीआईडी जांच की मांग, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

Must Read

Zubeen Garg : कुछ ही समय पहले असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के परिवार ने सिंगापुर में डूबने से हुई गर्ग की मौत के संबंध में राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही इस घटना की गहन जांच की मांग भी की है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गर्ग के करीबी रिश्तेदार मनोज कुमार बोरठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने ईमेल के जरिए सीआईडी को शिकायत भेजी और कहा कि ‘हम उनकी मौत की परिस्थितियों की गहन जांच चाहते हैं.’ ऐसे में शिकायत पर हस्ताक्षर करने वालों में मनोज के साथ गर्ग की पत्नी गरिमा और उनकी बहन पाल्मे बोरठाकुर भी शामिल हैं.

जांच को लेकर पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ‘हमें गर्ग के परिवार से शिकायत मिली है और हम उस पर गौर कर रहे हैं.’ जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी बताया कि सीआईडी का विशेष जांच दल (एसआईटी) 19 सितंबर को सिंगापुर में गायक-संगीतकार की मौत से जुड़ी घटनाओं की जांच कर रहा है. इतना ही नही बल्कि उनके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को भी उसी के साथ जोड़ा जाएगा. ऐसे में इसकी जांच करते हुए अधिकारी ने बताया कि एसआईटी की एक टीम गुवाहाटी के काहिलीपाडा इलाके में स्थित गर्ग के आवास पर गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ‘हमें कुछ बातें जाननी थीं और हमारे अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की. इसके साथ ही उनके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.’

 इसे भी पढ़ें :- फ्रांस, ब्रिटेन के साथ इस देश पर भड़का ईरान, तीनों देशों से राजदूतों को वापस बुलाया

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This