तेरहान को किसी के इजाजत की जरूरत नहीं, ईरान ने यूरेनियम संवर्धन पर अमेरिका के रूख को किया खारिज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-America Relation: अमेरिका और ईरान के बीच इस समय परमाणु वार्ता चल रही है, जिसका कोई नतीजा निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. यूरेनियम संवर्धन को लेकर दोनों देशों में तनातनी मची है. ऐसी बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रमों की हाल ही में अमेरिका ने आलोचना की थी, जिसपर ईरान के प्रमुख नेता अयातुल्‍ला अली खामेनेई ने पलटवार किया है. दरअसल, खामेनेई ने यूरेनियम संवर्धन पर अमेरिका के रूख को खारिज करते हुए कहा है कि तेरहान को यूरेनियम संवर्धन के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है.

अपनी नीतियों और रूख पर कायम रहेगा ईरान

अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमेरिका द्वारा जारी किए गए बयानों को ‘बकवास’ बताया. उन्‍होंने कहा कि ‘‘वे (अमेरिका) कहते हैं, हम ईरान को यूरेनियम संवर्धन की अनुमति नहीं देंगे. यह बहुत गलत है. ईरान में कोई भी उनकी अनुमति का इंतजार नहीं कर रहा है. इस्लामिक गणराज्य की अपनी नीतियां और रुख हैं और वह उन पर कायम रहेगा.’’

बता दें कि ईरानी नेता खामेनेई की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ईरान और अमेरिका के बीच परोक्ष रूप से वार्ता कथित तौर पर जारी है, हालांकि उन्होंने इसके परिणाम के बारे में संदेह व्यक्त किया.

इसे भी पढें:- सयुक्‍त राष्‍ट्र में आतंकवाद और समुद्री सुरक्षा पर भारत का बड़ा बयान, कई देशों की बढ़ी चिंता

 

Latest News

‘इसे मुझे दे दो…’, मारिया कोरिना को नोबेल पुरस्कार मिलने पर Donald Trump ने जताया दुख

Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरीना मचाडो को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और चर्चित नोबेल शांति पुरस्कार...

More Articles Like This