ट्रंप घर में भी सुरक्षित नहीं, ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दी धमकी, कहा- ‘धूप सेंक रहे होंगे तो…’

Iran-America Tension : ईरान-अमेरिका के बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ा बयान सामने आया है. ऐसे में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दी. इस दौरान ट्रंप को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप अब अपने फ्लोरिडा स्थित आलीशान निवास मार-ए-लागो में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन पर कभी भी ड्रोन से हमला हो सकता है. ट्रंप ने उनकी धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

जानकारी के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से सवाल किया गया कि “क्या आप इसे धमकी मानते हैं?” ऐसे में ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि “हां, शायद ये धमकी है. मुझे पूरा यकीन नहीं, पर हो भी सकती है.” इस दौरान उनसे ये भी सवाल किया गया कि “आखिरी बार आपने कब धूप सेंकी थी?” इस पर ट्रंप ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “बहुत समय पहले. शायद जब मैं 7 साल का था.”

जवाद लारीजानी ने कहा…

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मीडिया से बातचीत के दौरान अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने कहा कि “ट्रंप ने कुछ ऐसे काम किए हैं कि अब वो अपने फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में सनबाथ भी नहीं ले सकते. उन्‍होंने कहा कि जब वह पेट के बल धूप में लेटे होंगे तो एक छोटा ड्रोन आकर उनकी नाभि पर गिर सकता है. यह बहुत आसान है. धूप में लेटे अमेरिकी राष्ट्रपति पर एक छोटे ड्रोन का हमला करना आसान होगा.”

ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव

बता दें कि ईरान-इजरायल के संघर्ष के बीच हाल ही में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया, इस दौरान उस हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही ये भी खबर आयी थी कि डोनाल्ड ट्रंप, ईरान से बातचीत चाहता है, लेकिन ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने साफ कहा है कि अमेरिका के ताजा हमलों के बाद किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है. बता दें कि वर्तमान समय में दोनों देशों के बीच हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं.

 इसे भी पढ़ें :- Earthquake: भूकंप से कांपी यूपी-दिल्ली और हरियाणा की धरती, भयवश लोग घरों से बाहर निकले

Latest News

आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ रहा है भारत: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश आज मजबूती से आत्मनिर्भरता...

More Articles Like This

Exit mobile version