इजरायल के साथ युद्ध के बाद बंकर से निकले खामेनेई, पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए ईरानी सुप्रीम लीडर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel war:  इजरायल-ईरान के दौरान बंकर में छिपे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए. इस दौरान उन्‍होंने एक धार्मिक समारोह में हिस्‍सा लिया. इस बात की जानकारी ईरानी मीडिया द्वारा दी गई है, जिसका एक वीडियों भी सामने आया है, जो ईरान के सरकारी टेलीविजन पर जारी किया गया है.

काले कपड़ों में नजर आए खामेनेई

इस वीडियों में काले कपड़ों में खामेनेई को लोगों का अभिवादन और मस्जिद में उनका उत्साहवर्धन करते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके सामने खड़ी भीड़ ‘हमारी रगों में हमारे नेता के लिए खून है’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम नमाजी इमाम हुसैन की शहादत की वर्षगांठ मनाने का था, जो शिया मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है.

13 जून से ही बंकर में छिपे थे खामेनेई

सरकारी टीवी के मुताबिक, ये वीडियों क्लिप मध्य तेहरान की इमाम खुमैनी मस्जिद की है. बता दें कि साल 1989 से ईरान की सत्ता संभाल रहे खामेनेई को 13 जून को इजरायल के हवाई हमलों के बाद से ही बंकर में जा छिपे थे. हालांकि इससे पहले भी पिछले सप्ताह के प्री-रिकॉर्डेड वीडियो जारी किया गया था, जिसमें वो दिखाई दे रहे थे. इस दौरान वो सार्वजनिक रूप से उस वक्त दिखे थे जब उन्होंने संसद सदस्यों से मुलाकात की थी.

इजरायल और अमेरिका ने की थी ईरान पर बमबारी

बता दें कि ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोकने के लिए इजरायल और अमेरिका दोनों ने ईरान पर हमले किए, वहीं, इसके जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया. ऐसे में इजरायल ने दावा किया कि ईरान न्यूक्लियर टेस्टिंग के काफी करीब पहुंच चुका था, जिसकी वजह से उसके देश पर खतरा मंडरा रहा था और यही वजह थी कि उसने ईरान पर हमला किया. दरअसल इजरायल और अमेरिका नहीं चाहते है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने में सफल हों.

वहीं, ईरान की न्यायपालिका के मुताबिक, इन हमलों में 900 से ज्यादा लोग मारे गए. वहीं, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ईरान के हमलों में इजरायल के कम से कम 28 लोग मारे गए.

इसे भी पढें:-ब्राजील में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज से हुआ पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, भारतीय प्रवासियों ने किया पारंपरिेक नृत्य और…

Latest News

हिंदी-मराठी विवाद पर रामदास अठावले का कड़ा रुख: “गुंडागर्दी से मुंबई की छवि को नुकसान”

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने रविवार, 6 जुलाई को महाराष्ट्र में हाल ही में हुए हिंदी...

More Articles Like This

Exit mobile version