ब्राजील में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज से हुआ पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम, भारतीय प्रवासियों ने किया पारंपरिेक नृत्य और…

BRICS Summit : पीएम मोदी की  ब्राजील यात्रा की गौरव, संस्कृति और भावनाओं के संगम से हुई है. पीएम मोदी के वे रियो डी जेनेरियो पहुंचते ही भारतीय प्रवासियों ने उनका पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और भक्ति संगीत के साथ भव्य स्वागत किया. खासकर  उनका स्‍वागत ऑपरेशन सिंदूर की थीम के आधार पर किया गया. जिसके कारण आधारित प्रस्तुति ने माहौल को भावुक बना दिया.

पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जब ये देश नहीं मिटने दूंगा की आवाज गूंजी तो भारतीय प्रवासी समुदाय की भावनाएं देशभक्ति के रंग में रंग गईं. बता दें कि पीएम मोदी के स्‍वागत में वह स्वागत केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि भारतीय पहचान और गौरव की वैश्विक अभिव्यक्ति थी.

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

 बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 6 से 9 जुलाई तक ब्राजील के दौरे पर हैं, इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग भी लेंगे. जानकारी के मुताबिक, यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक मंच नहीं बल्कि वैश्विक संतुलन, आर्थिक विकास और बहुपक्षीय संवाद की नींव है.  ऐसे में इस BRICS सम्मेलन में मुख्य रूप से शांति और वैश्विक सुरक्षा, AI, जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग समेत आर्थिक और वित्तीय स्थिरता पर चर्चा की जाएगी. इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे.

 भारत-ब्राजील संबंधों की नई दिशा

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के साथ ब्रासीलिया की भी यात्रा करेंगे, इस दौरान पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मुलाकात के दौरान यह भेंट केवल एक राजनयिक औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि इसमें कई रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा की जाएगी. यह द्विपक्षीय संवाद भारत–ब्राजील संबंधों को एक नई दिशा देने की क्षमता रखता है.

पीएम मोदी की ब्रिक्स के साथ पांच देशों की यात्रा

पीएम मोदी की यह ब्राजील यात्रा घाना से शुरू हुई. जोकि एक बड़ी विदेश यात्रा का हिस्सा है. इस यात्रा के साथ ही वे घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्‍होंने अर्जेंटीना में राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय मुलाकात की. ब्राजील के बाद वे नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान उनका यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.

 इसे भी पढ़ें :- Shefali Jariwala को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- ‘हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा’

 

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version