जारी रहेगा यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम… परमाणु कार्यक्रम पर ईरान का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Nuclear Program: ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया है. ईरानी विदेश मंत्री अब्‍बास अराघची ने कहा है कि पिछले महीने अमेरिकी हमलों के बाद न्‍यूक्लियर साइट्स को हुई गंभीर क्षति के बाद भी, ईरान की अपने परमाणु प्रोग्राम को छोड़ने की कोई योजना नहीं है. ईरान यूरेनियम संवर्धन जारी रखेगा. बता दें कि बीते दिनों ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्‍म करने के मकसद से इजरायल और अमेरिका ने हमला किया था. फिर भी ईरान के हौसले पस्‍त नहीं हुए हैं.

ईरानी विदेश मंत्री अराघची बोले

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने फॉक्स न्यूज से कहा कि फिलहाल यूरेनियम के संवर्धन को रोक दिया गया है क्योंकि न्‍यूक्लियर साइट्स को भारी नुकसान हुआ है. अराघची ने कहा कि हम यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम नहीं छोड़ सकते, क्योंकि यह हमारे अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धि है. विदेश मंत्री ने इसे अपने देश का गौरव बताया और जारी रखने की बात कही.

ईरान बनाता रहेगा मिसाइलें

तनाव को कम करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत पर अराघची ने कहा, “हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन फिलहाल सीधे तौर पर नहीं.” उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध हटाए जाने के बदले में हम यह साबित करने के लिए तैयार हैं कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है.” ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश मिसाइलों का विकास और निर्माण जारी रखेगा. विदेश मंत्री अराघची ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब ईरान जल्द ही इस्तांबुल में जर्मनी, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के साथ अपने न्‍यूक्लियर प्रोग्राम पर बातचीत करने के लिए तैयार है.

इजरायल ने दी है चेतावनी

बता दें कि हाल ही में इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ईरान को खतरनाक स्तर तक संवर्धित (एनरिच) किए गए यूरेनियम को वापस करना होगा. इजराइल काट्ज ने कहा था कि अमेरिका और इजरायल की ओर से ईरान को यह संदेश दिया गया है कि उसे अपना एनरिच यूरेनियम सौंपना होगा. माना जाता है कि ईरान अपने यूरेनियम को 60 प्रतिशत तक एनरिच कर चुका था. अगर यह लेवल 90 फीसदी तक पहुंच जाता तो ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम हो जाता.

ये भी पढ़ें :- राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का इस्तीफा किया मंजूर, आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को भेजा

 

 

 

 

Latest News

कोई समस्या नहीं… एयर इंडिया ने बोइंग प्लेन के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच की पूरी

Air India: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने फ्लीट में मौजूद...

More Articles Like This