Bangladesh plane crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में वायुसेना का एफ7 जेट विमान सोमवार की दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि 160 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है.
दरअसल, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की गई कि मंगलवार को देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
कब और कैसे हुआ हादसा?
इस विमान दुर्घटना को लेकर सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि F-7 BGI प्रशिक्षण विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे (07:06 GMT) उड़ान भरी थी और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों के मुताबिक, सेना के जनसंपर्क विभाग ने कहा कि “बांग्लादेश वायु सेना का F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान एक चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान था, जो बीजीआई में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी के कारण ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गया.
हादसे में पायलट समेत 27 लोगों की मौत
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने बताया है कि अब मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिसमें 25 बच्चे शामिल हैं. वहीं, इस दौरान घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, शुरुआत में 20 लोगों की मौत होने की बात कहीं गई थी, लेकिन सोमवार को और सात लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम भी शामिल थे.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश के साथ खड़ा है भारत, पीएम मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख, कहा-हर संभव मदद के लिए तैयार