ईरान में 84 घंटे से इंटरनेट सेवा बंद, 500 से अधिक लोगों की मौत; हजारों गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Protests: ईरान में दो हफ्ते से ज्यादा समय से लोगों का प्रदर्शन जारी है. खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरी हुई है. 84 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ईरान में इंटरनेट सेवा बंद है और लोग फोन पर भी एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

इस बीच अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 544 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं गिरफ्तार होने वाले लोगों का आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है.

ईरानी प्रदर्शन में 544 लोगों की मौत

वहीं, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 15 दिनों से जारी इस विरोध प्रदर्शन में करीब 115 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अब अमेरिकी राइट्स ग्रुप ने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बीच मरने वालों की संख्या 544 बताई है.

ईरान में ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स संगठन की न्यूज सर्विस, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी (एचआरएएनए), ने बताया कि पिछले 15 दिनों में प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 544 लोग मारे गए हैं. इनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं.

10,681 से ज्यादा लोग भेजें गए जेल

एजेंसी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद 10,681 से ज्यादा लोगों को जेलों में भी भेजा गया है. बता दें, बीते दिन एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें प्रदर्शनकारी बच्चों को टारगेट करते हुए विस्फोटक फेंकते हैं. हालांकि, वीडियो में नजर आ रहे बच्चे बाल-बाल बच गए.

बातचीत के लिए तैयार ईरान: ट्रंप

दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी है कि ईरान ने बातचीत के लिए हामी भरी है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सरकार मामले में हस्तक्षेप के लिए संभावित सैन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. इसलिए ईरान बात करने के लिए तैयार हो गया है.

वहीं, इससे पहले ईरानी संसद के स्पीकर ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिकी सेना दखल देती है तो अमेरिकी मिलिट्री और कमर्शियल बेस को बदले की कार्रवाई का टारगेट माना जाएगा. इससे पहले अमेरिकी मीडिया ने कहा था कि ट्रंप को ईरान के मामले में सैन्य विकल्पों की ब्रीफिंग दी गई थी. ऐसे में ईरान की ओर से बातचीत की पहल की गई है.

एक्‍शन लेने की पूरी तैयारी में ईरान: खामेनेई

इससे पहले खामेनेई का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कहते हैं, “शत्रुओं की तमाम कोशिशों के बावजूद, इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान आज दुनिया में मजबूत, ताकतवर और खुशहाल है. उन लोगों ने पिछले 40 सालों में हमारे खिलाफ हर संभव एक्शन लेने की पूरी कोशिश की. उन्होंने हम पर सैन्य, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक मोर्चे पर सभी तरह के प्रहार किए, लेकिन वे हार गए और उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया. आज खुदा का शुक्र है कि ईरान पर इस्लामिक रिपब्लिक का राज है. यह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान है.”

इसे भी पढें:-अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा भारत-जर्मन व्यापार समझौता, 50 बिलियन डॉलर के आंकड़े को किया पार

More Articles Like This

Exit mobile version