ईरान में अब तक 3,117 प्रदर्शनकारियों की मौत, सरकार ने जारी किया मरने वालों का आधिकारिक आंकडा

Iran Protests: ईरान में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच वहां की सरकारी टीवी ने मरने वालों की पहली आधिकारिक संख्या जारी की है. हिंसा में अब तक 3,117 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. बुधवार रात को सरकारी टेलीविज़न ने शहीद फाउंडेशन का एक बयान जारी किया, जिसमें मरने वालों की संख्या बताई गई. इसमें कहा गया कि 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शनों में मारे गए 2,427 लोग नागरिक और सुरक्षा बल से संबंधित थे. बाकी के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया.

सटीक जानकारी देती रही है एजेंसी

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी ने मरने वालों की संख्या 4,560 बताई है. यह एजेंसी ईरान में प्रदर्शनों के बारे में पिछले कई सालों से सटीक जानकारी देती रही है जो देश के अंदर कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क पर निर्भर करती है. दूसरी ओर ईरानी विदेश मंत्री ने तेहरान की खूनी कार्रवाई के बाद अमेरिका के खिलाफ सीधी धमकी दी है.

मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा था अमेरिकी लड़ाकू विमान

उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर हम पर फिर से हमला हुआ तो हमारे पास जो कुछ भी है, उससे जवाबी कार्रवाई की जाएगी. विदेश मंत्री अब्बास अराघची की ये टिप्पणियां तब आईं, जब एक अमेरिकी विमानवाहक पोत समूह एशिया से मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा था. अमेरिकी लड़ाकू विमान और अन्य उपकरण मिडिल ईस्ट में जाते हुए दिखाई दिए, जब कैरेबियन में एक बड़ी अमेरिकी सैन्य तैनाती के बाद सैनिकों ने वेनेजुएला के निकोलस मादुरो को पकड़ लिया था.

अयातुल्ला बदल लें अपना तरीका

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि ईरान मामले से जुड़े लोगों के बयानों से मैं परेशान था, जिनमें कहा जा रहा था कि अगर अयातुल्ला अपना तरीका बदल लें, तो हम उस सरकार के साथ समझौता कर सकते हैं. जो कोई भी यह मानता है कि अयातुल्ला को अपना तरीका बदलने में थोड़ी भी दिलचस्पी है, वह अयातुल्ला और उस खूनी सरकार के इतिहास को नहीं समझता. यह वैसा ही है, जैसे यह मानना ​​कि कोई हिटलर के साथ डील कर सकता था. वे तब हिटलर के बारे में गलत थे और वे अब अयातुल्ला के बारे में गलत हैं.

इसे भी पढ़ें. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 11 साल: पीएम मोदी बोले- बेटियां बना रही नए रिकॉर्ड

Latest News

साउथ के मशहूर एक्टर कमल रॉय का 54 साल की उम्र में निधन, हार्ट फेलियर से गई जान, फिल्म इंडस्ट्री में शोक

Mumbai: मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी और कल्पना के भाई-एक्टर कमल रॉय का 54 साल की उम्र में निधन हो गया...

More Articles Like This

Exit mobile version