Iran-US Relation: ईरान के साथ चल रही परमाणु वार्ता रद्द होने के बाद अमेरिका बौखलाया हुआ है और ऐसे में ही उसने ईरान को बड़ी धमकी भी दी है. दरअसल ईरान के साथ इस वार्ता के रद्द होने के बाद वाशिंगटन ने तेहरान से तेल खरीददारों पर प्रतिबंध लगाने की बड़ी धमकी दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर होने वाली वार्ता स्थगित होने पर काफी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर एक पोस्ट भी शेयर किया.
अमेरिका के साथ कारोबार नहीं कर पाएंगे ये देश
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि ईरानी तेल, पेट्रोकैमिकल उत्पादों की खरीद अब पूरी तरह बंद की जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ईरान से ये उत्पाद खरीदने वाला कोई भी देश या व्यक्ति अमेरिका से कारोबार नहीं कर पाएगा.
ओमान के विदेश मंत्री ने दी जानकारी
वहीं, इससे पहले ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता स्थगित होने की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “रणनीतिक कारणों से हम शनिवार तीन मई को होने वाली अमेरिका-ईरान वार्ता को पुनर्निर्धारित कर रहे हैं.” हालांकि उन्होंने इसके बारे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. बता दें कि अल-बुसैदी अब तक तीन दौर की वार्ता में मध्यस्थता कर चुके है.
पूरी हो चुकी तीन दौर की वार्ता
अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी आयोग ने इससे पहले ईरान और अमेरिका के बीच हुई तीनों वार्ताओं को सकारात्मक बताया था. उन्होंने कहा कि ईरान एक निष्पक्ष व स्थायी समझौते” पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. जबकि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने रोम में होने वाली चौथे दौर की इस वार्ता में “अपनी भागीदारी की कभी पुष्टि नहीं की.” हालांकि, अमेरिका को उम्मीद है कि वार्ता “निकट भविष्य में” होगी.
इसे भी पढें:-‘आतंकी हमले का कुछ यूं जवाब दें भारत कि…’, पहलगाम हमले को लेकर बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस