इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक कमांडर समेत 9 आतंकी ढेर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Islamic State: अमेरिका और इराकी सुरक्षा बलों की ओर से सोमवार की रात को चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के एक कमांडर और आठ अन्य आतंकवादियों को मारे गए है. इस बात का दावा इराक के प्रधानमंत्री ने की है. वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के भी दो सैनिक घायल हुए हैं.

इराक में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं

दरअसल, इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा कि सलाहुद्दीन प्रांत के हमरीन पर्वतीय क्षेत्र में आतंकवाद रोधी सुरक्षा बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें अल-मजरुई अबु अब्दुल कदिर मारा गया. उनहोंने कहा कि इराक में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. और जो इस वक्‍त देश में है हम उनके ठिकानों तक उनका पीछा करेंगे और उनका खात्मा करेंगे.

अमेरिकी सैनिक घायल

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के प्रेस सचिव एवं अमेरिकी वायुसेना के मेजर जनरल पैट राइडर ने बताया कि अभियान के दौरान घायल हुए दोनों अमेरिकी सैनिकों की हालत स्थिर है। राइडर और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट के शीर्ष आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। हालांकि, उन्होंने हमले में अब्दुल कादिर के मारे जाने की पुष्टि नहीं की।

मिली थी खुफिया जानकारी

वहीं, अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पेंटागन मारे गए आतंकवादियों की पहचान सामने लाने से पहले अंतिम जांच विश्लेषण का इंतजार कर रहा है. बता दें कि यह संयुक्त अभियान अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों की तरफ से सटीक खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के आधार पर चलाया गया. हालांकि मारे गए आतंकियों के आतंकवादियों के संबंध में घोषणा डीएनए परीक्षण के बाद की जाएगी.

इसे भर पढें:-BRICS Summit: भारत-चीन के बीच बनी सहमति! आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी खास मुलाकात

 

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version