Israel air force: इजरायल की वायु सेना ने सोमवार की देर रात दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कई इलाकों में हमला किया है, जिसमें लेबनान का तीसरा सबसे बड़ा शहर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हमला रात करीब 1 बजें दक्षिणी तटीय शहर सिदोन में हुआ, जिसमें एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत ध्वस्त हो गई.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में लेबनान के सेना प्रमुख इजराइल के साथ लगती सीमा वाले इलाके में चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला के निरस्त्रीकरण के अपने मिशन के बारे में सरकार को जानकारी देने वाले हैं.
व्यावसायिक इमारतों को हुआ नुकसान
वहीं, इस हमले के दौरान मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने बताया कि यह इलाका एक व्यावसायिक क्षेत्र में था जिसमें कार्यशालाएं और मैकेनिक की दुकानें थीं और इमारत खाली थी. हमले के बाद एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और बचाव दल अन्य लोगों की तलाश कर रहे थे, लेकिन तत्काल किसी की मौत की खबर नहीं थी.
हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर निशाना
आपको बता दें कि इजरायली सेना ने सोमवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में कई ठिकानों पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वहां चरमपंथी समूहों हिज्बुल्ला और हमास के लिए ढांचागत सुविधाएं थीं. ये हमले इजरायल के सैन्य प्रवक्ता अविचाई अद्राई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चेतावनी पोस्ट करने के लगभग दो घंटे बाद हुए.
दरअसल, पोस्ट में उन्होंने कहा था कि सेना पूर्वी बेका घाटी के दो गांवों और दक्षिणी लेबनान के दो अन्य गांवों में हिज़्बुल्लाह और फ़िलिस्तीनी हमास समूहों के ठिकानों पर हमला करेगी. वहीं, सिदोन में बिना किसी पूर्व सूचना के हमला किया गया. हालांकि इसपर इजरायल की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
हमास के कमांडर के घर पर हमला
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेका घाटी के मनारा गांव में जिस घर पर हमला हुआ, वह हमास के सैन्य कमांडर शरहाबिल अल-सैयद का था, जो मई 2024 में एक इजरायली ड्रोन हमले में मारे गए थे. बता दें कि इजरायली चेतावनी के बाद इन क्षेत्रों को खाली करा लिया गया था और इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वहीं, इस हमले से पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी गांव ब्राईकेह में एक कार पर हुए ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए. इजरायली सेना ने कहा कि हमले में हिज़्बुल्लाह के दो सदस्यों को निशाना बनाया गया था.
इसे भी पढें:-टैरिफ से अमेरिका की आर्थिक स्थिति हुई और भी मजबूत, अब तक 600 अरब डॉलर की हो चुकी है कमाई