इजरायल का लेबनान में बड़ा हवाई हमला, हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को मार गिराने का दावा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel airstrike: इजरायल ने रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके दाहीये में बड़ा हवाई हमला किया है. इस दौरान उसका दावा है कि उसने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में एक सटीक एयरस्ट्राइक की, जिसमें हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर हेथम अली तबातबाई को मार गिराया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने इसे पिछले साल की लड़ाई के बाद ग्रुप के लीडरशिप के सबसे बड़े खात्मे में से एक बताया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का कहना है कि तबातबाई हिजबुल्लाह के असल चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर काम करता था. वह ईरान के समर्थन वाले संगठन के कमांड स्ट्रक्चर में सेक्रेटरी-जनरल नईम कासिम से ठीक नीचे रैंक पर था. वहीं, इस मामले में हिजबुल्लाह की ओर ये कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है.

हिजबुल्लाह के घनी आबादी वाला गढ़ दहिह

बता दें कि टारगेटेड हमला राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके दहिह में हुआ, जो दक्षिण बेरूत में हिजबुल्लाह का घनी आबादी वाला गढ़ है, जिसे इजरायल अक्सर ग्रुप की मिलिट्री एक्टिविटी का हब बताता है. मिलिट्री ने उसे लंबे समय से काम करने वाला और सेंट्रल ऑपरेटिव कहा और बताया कि हिजबुल्लाह के साथ उसका जुड़ाव 1980 के दशक से था.

हिजबुल्लाह के सबसे अहम कमांडरों में से एक था तबातबाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दशकों से तबातबाई ने कई प्रभावशाली मिलिट्री पोस्ट संभाली थी, जिसमें एलीट राडवान फोर्स की कमांड, सीरिया में तैनात हिजबुल्लाह यूनिट्स की देखरेख और ग्रुप के क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन्स से जुड़े अहम रोल शामिल थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली असेसमेंट्स ने लंबे समय से उसे हिजबुल्लाह के सबसे अहम कमांडरों में से एक माना है. 2024 के इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के दौरान, तबातबाई को ग्रुप के ऑपरेशन्स डिवीजन का चीफ बनाया गया था, जिससे वह बैटलफील्ड प्लानिंग के सेंटर में आ गया.

आईडीएफ ने कहा कि उसने सिचुएशनल असेसमेंट्स की देखरेख की, फोर्स डिप्लॉयमेंट को कोऑर्डिनेट किया और पूरे संघर्ष के दौरान बड़े कॉम्बैट डायरेक्टिव्स को बनाया. समय गुजरने के साथ उसने धीरे-धीरे बड़ा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया. दरअसल, दावा किया जाता है कि संघर्ष के दौरान हिजबुल्लाह के कई सीनियर लीडर्स के मारे जाने के बाद, वह ग्रुप का प्रिंसिपल कमांडर बन गया, जो इजरायल के खिलाफ मिलिट्री एंगेजमेंट को उसके आखिरी स्टेज में डायरेक्ट कर रहा था.

इसे भी पढें:-अमेरिका में 2 लाख यूक्रेनियन का अधर में भविष्य, ट्रंप के इमिग्रेशन एक्शन से मची खलबली

More Articles Like This

Exit mobile version