Israel Elections 2026: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 2026 के संसदीय चुनावों में हिस्सा लेंगे. दरअसल गाजा में इजरायल और हमास के बीच दो वर्षो से चले रहे युद्ध के बाद युद्धविराम हुआ है. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री ने चुनाव में शामिल होने की बात कही है.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली पीएम ने एक इंटरव्यू के दौरान चुनाव में हिस्सा लेने की घोषणा की. दरअसल, मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हां.” वहीं, इस चुनाव में जीतने का भी दावा किया.
नेतन्याहू ने साल 2022 में ली पीएम पद की शपथ
वहीं, इससे पहले साल 2022 में इजरायल में चुनाव हुए थे, जिसमें नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी ने 32 सीटें जीती थीं और 120 सीटों वाली इजरायली संसद, या नेसेट के 64 सदस्यों ने उन्हें सरकार बनाने के योग्य माना था. उसी साल दिसंबर में नेतन्याहू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी और तब से वे गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.
नेतन्याहू का कार्यकाल
गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले हफ्ते 76 साल के हो जाएंगे. उन्होंने 1996 से 1999 तक और फिर 2009 से 2021 तक इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. वहीं, इससे पहले जून 2021 में, यायर लापिड और नफ्ताली बेनेट द्वारा गठित एक मध्यमार्गी गठबंधन ने उन्हें पद से हटा दिया था.
इसे भी पढें:-अमेरिकी नेवी ने कैरिबियन सागर में पनडुब्बी पर किया हमला, शेयर किया धमाके का VIDEO