Donald Trump: ट्रंप ने साझा किया AI से बना वीडियो, लड़ाकू विमान से ‘नो किंग्स’ आंदोलनकारियों पर कीचड़ फेंका

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह खुद एक लड़ाकू विमान उड़ाते नजर आ रहे हैं. उस विमान पर ‘किंग ट्रंप’ लिखा हुआ है और वह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर जैसी जगह पर उन लोगों पर कीचड़ गिरा रहे हैं, जो ‘नो किंग्स’ आंदोलन कर रहे हैं. 19 सेकंड के इस वीडियो को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर डाला है. इसमें वह अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैरी सिसन और बाकी प्रदर्शनकारियों पर ऊपर से कीचड़ फेंकते दिखाई दे रहे हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘नो किंग्स’ प्रदर्शन में लगभग 70 लाख लोग शामिल हुए. यह प्रदर्शन अमेरिका के 2,700 से ज्यादा शहरों और कस्बों में हो रहा है, जहां लोगों ने ट्रंप प्रशासन और उसकी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध जताया. यह संख्या जून में हुए पहले ‘नो किंग्स’ प्रदर्शन से 20 लाख ज्यादा है.

पुलिस के अनुसार, ये प्रदर्शन ज्यादातर शांतिपूर्ण रहे और किसी बड़े झड़प या गिरफ्तारी की खबर नहीं है. सीएनएन ने बताया कि ट्रंप की सख्त आव्रजन नीति का केंद्र शिकागो में लोगों ने ‘हैंड्स ऑफ शिकागो’ जैसे पोस्टर लेकर और उल्टे अमेरिकी झंडे व मैक्सिकन और प्राइड झंडे लहराकर प्रदर्शन किया.

लॉस एंजिलिस में प्रदर्शनकारियों ने फुलाए हुए पोशाकें पहनकर अमेरिकी झंडे लहराए और सड़कों पर उतरे. वहीं, वॉशिंगटन डीसी में सरकार शटडाउन के 18वें दिन मौजूदा और पूर्व सरकारी कर्मचारियों ने पेनसिल्वेनिया एवेन्यू पर प्रदर्शन करते हुए राजनीति में शांति की अपील की.

इस बढ़ते विरोध के बीच व्हाइट हाउस ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप को सम्राट का ताज पहने दिखाया गया है.

ये प्रदर्शन उस समय हो रहे हैं जब अमेरिका में राजनीतिक तनाव चरम पर है. सरकार का कामकाज बंद है और वॉशिंगटन में बजट बिल को लेकर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं के बीच टकराव जारी है. डेमोक्रेट नेताओं ने इन प्रदर्शनों का समर्थन किया है, जबकि कई रिपब्लिकन सांसदों ने इन्हें अमेरिका विरोधी बताया है.

Latest News

दिवाली पर घर के कोने में दिखी और शरीर पर भी गिरी छिपकली, शुभ या अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र?

DIWALI SUPERSTITIONS: क्या दिवाली के दिन छिपकली दिखना शुभ होता है या अशुभ माना गया है? इसी सवाल पर...

More Articles Like This

Exit mobile version