Israel forces strike on Gaza: इजरायल के दक्षिण पश्चिम में स्थित गाजा पट्टी एक ओर भूख और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुझ रहा है, वहीं दूसरी ओर इजरायली सेना उनपर एक के बाद एक हमले कर रही है. ताजे मामले में दक्षिण गाजा में खाद्य सहायता केंद्रों से लौट रही भीड़ पर इजरायल ने गोलियां चला दीं, जिसमें 22 फलस्तीनी मारे गए, जबकि 20 से अधिक घायल हुए है. इसकी जानकारी गवाहों, अस्पतालों और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
घटना की समीक्षा कर रही इजरायली सेना
वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि वह घटना की समीक्षा कर रही है, सेना का दावा है कि वह केवल संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों को चेतावनी देती है या हमले करती है. बताया जा रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों पर उस वक्त फायरिंग की गई, जब वो इजरायल और अमेरिका समर्थित गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फंड (GHF) केंद्र से लौट रहे थे.
सैनिक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
इजरायली सेना का यह हमला दक्षिणी गाजा में खान यूनिस शहर में जीएचएफ स्थल से लगभग तीन किलोमीटर (1.8 मील) दूर हुआ. यूसुफ महमूद मोखाइमर दर्जनों अन्य लोगों के साथ चल रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वाहनों और टैंकों में सवार सैनिक तेजी से उनकी ओर बढ़ रहे थें. इस दौरान उन्होंने पहले चेतावनी के तौर पर हवाई फायरिंग की इसके बाद भीड़ पर गोलियां चलाईं. वहीं, नासेर अस्पताल ने बताया कि दक्षिणी शहर रफाह में जीएचएफ हब के पास एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.
इसे भी पढें:-ट्रंप के USAID में कटौती से 2030 तक होंगी 1.4 करोड़ मौतें! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, यूएन ने भी दी चेतावनी